दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 लोगों की मौत,नेशनल हाइवे 130 कोदोबतर के समीप हुआ दुर्घटना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 लोगों की मौत,नेशनल हाइवे 130 कोदोबतर के समीप हुआ दुर्घटना

 दर्दनाक सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने 3 को कुचला, 2 लोगों की मौत,नेशनल हाइवे 130 कोदोबतर के समीप हुआ दुर्घटना 



गरियाबंद

 जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोडोबतर के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई। घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार राजिम की ओर से मोटरसाइकिल में दो युवक गरियाबंद की ओर आ रहे थे ,जो कोडोबतर के समीप नेशनल हाइवे 130 में मवेशी से टकरा गए और सड़क में गिर गए ,उन्हें गिरे देख नजदीक खड़े लोगो के द्वारा उन्हें उठाने जा रहे थे तभी गरियाबंद से राजिम की ओर जा रहा एक ट्रक ने गिरे मोटरसाइकिल सवार और उन्हें उठाने जा रहे लोगो को रौंदकर भाग निकला । 



इस घटना में मौके पर ही एक ब्यक्ति जो बुरी तरह से रौंदा गया था उसकी मौत हो गई , वही एक ब्यक्ति को गरियाबंद जिपा अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई थी । वही एक ब्यक्ति को गम्भीर चोट लगी है जिसे जिलाअस्पताल में प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही गरियाबंद पुलिस अस्पताल पहुच गई है ,और घटना की जानकारी लेकर अज्ञात ट्रक की तलाशी शुरू कर दिए है ।जानकारी के अनुसार मृतक एक ब्यक्ति रायपुर निवासी है वही दूसरा ब्यक्ति खरखरा निवासी है ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads