ग्राम सिंगपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम सिंगपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर

 ग्राम सिंगपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर



जयलाल प्रजापति/नगरी

ग्राम सिंगपुर में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में आसपास के ग्राम मुनि केरा ,अंजोरा ,रावतमुड़ा ,खड़ादाह केकराखोली सराईरूख सोनझरी ,आलेखुटा आदि गांव के ग्रामीण लोग अपना स्वास्थ्य जांच करा कर निशुल्क औषधि प्राप्त किए इस शिविर में 140 मरीजों को निंशुल्क औषधि प्रदान किया शिविर का उद्घाटन ग्राम के सरपंच फनीश कुमार गंगासागर एवं बीडी बागडे सेवानिवृत शिक्षक एवं हेमंत साहू मनोहर साहू मोहम्मद जमाल खान उपस्थित रहे।शिविर में डॉ रविंद्र कुमार वर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी परसापानी श्री विवेक कुमार साहू फार्मासिस्ट श्री भागेलाल नागवंशी औषधालय सेवक एवं श्री दिनेश यादव पीटीएस ने अपनी सेवाएं दी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads