आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..11-12-2021*..🎋


✍🏻इंसान उपवास हमेशा अन्न का ही क्यूँ करता है। इंसानियत की खातिर उसे कभी-कभी लोभ, लालच, पाप,  चुगलखोरी, झूठ, फरेब, क्रोध, षड़यंत्र, अमानवीय कार्यों और कुविचारों का उपवास भी करना चाहिये।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है, परन्तु जीवन का अर्थ जीवन जी कर और सबंध का अर्थ सबंध निभाकर ही मिल सकता है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻🍁♻

🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚 

अनमोल वचन

एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति की शर्ट पर एक शानदार लाइन लिखी थी "मेरी उम्र 60 साल नहीं है,मैं तो केवल 16 साल का हूँ ,44 साल के अनुभव के साथ" ।इसे कहते हैं सकारात्मक नज़रिया । इस तरह सोचने से से हमेशा अपने को जवान समझते रहेंगे ।
     
🙏ओम् शांति🙏


🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚🌸🦚
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*11 दिसंबर:-*_ अगर हम सत्य से छिपते है तो इसका अर्थ है के हम अवस्य ही असत्य का संग कर रहे है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️

अनमोल वचन: 

हम कितना भी धन--धन कर ले लेकिन अंत में तो शोक पत्रिका में निधन ( बिना धन के ) ही लिखा जाने वाला है । इसलिए पैसे कमाने के साथ--साथ लोगों की भलाई में भी इसे लगाइए क्योंकि हमारे साथ हमारे कर्म ही चलेंगे । पैसों के बिना कुछ भी नहीं है, परंतु यह भी सच है कि पैसा ही सब कुछ नहीं है। पैसा व्यक्ति को ऊपर तक सोने जा सकता है परंतु व्यक्ति पैसे को ऊपर नहीं ले जा सकता इसलिए परमार्थ में पैसा जरूर लगाना चाहिए ।

🙏ओम् शांति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो💐

♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️🎈♻️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*मुझे ये यकीन है....* 

.  *हमें यहाँ उदास देखकर*

.  *तू भी वहाँ उदास होगा*

. *हमें राहा पे लाने को*

. *तूने दिल पे पत्थर रखा होगा*

. *व्यवहार से कठोर  होने पर भी*

. *पिता समान तू दिल से नर्म होगा*

. *हमारी आँख में यहाँ आँसू देखकर*

. *वहाँ तेरा दिल भी रोता होगा*

. *तूझसे मिलने को यहाँ हम तडपते है*

.  *तो तूभी वहाँ हमारे बिना तडफता होगा॥* 
        ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*जिव्हा पर मिठास और मन में कड़वाहट होगी तो भगवान तुम्हारी प्रार्थना को स्वीकार नहीं करेगा,  मालिक को सरल हृदय ही चाहिए,जिसमें कोई पाप न हो,याद करना ही है तो मन में कपट रखकर न करो,वो मालिक सब जानता है,उसे सबके मन की खबर है,ये बात मत भूलना कि उसे सारे छल कपट ज्ञात होते हैं, भगवान को पाना है तो मन साफ रखो*
          ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢
         ओम शांति
*||"घमंड से पतन की ओर"|| :~* 

कितना घमंड है आज के इंसान को और क्या समझता है - 

वो खुद को..??

आखिर किस बात का घमंड है इंसान को..?? 
       ओम शांति
🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢🪢
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰 

♥ मीठे बच्चे बाप सुप्रीम रूह, तुम रूहो को सिखाते हैं, यात्रा रूहानी l भक्ति में अनेक जन्मों से की है तुमने, यात्रा जिस्मानी l 🧏🏻‍♂️

🦚इस वंडरफुल रूहानी यात्रा के लिए, भगवान बाप देते हैं तुम्हें, ज्ञान की रोशनी l इसी रूहानी यात्रा से भूल जाती है, देह और देह की दुनिया पुरानी l 🥸

🚶🏻‍♀️इस यात्रा से ही बनते हैं, आत्म अभिमानी l देह में चेतनता है, जब तक है इसमें आत्मा प्राणी l हर जिस्म में है वह, अति सूक्ष्म दिव्य मणि l💥 

☺️उसे देखने की ही, निरंतर प्रैक्टिस करनी l इससे ही बनेंगे हम, सर्व ईश्वरीय खजानों के धनी l 21 जन्मों तक रहेगी सदा, पावन निरोगी काया अपनी l 💪🏻

🌸वह देवी देवता जीवन की, हर घड़ी है बड़ी सुहानी l हर रोज है, खुशबूदार बहार, हर रात है पूर्ण चांदनी l 🌕

👨‍👩‍👧‍👦वह अति सुंदर दुनिया, परमात्मा पिता को, अभी ही है स्थापन करनी l इसके लिए ही वह धरती पर आकर, सुना रहे हैं अपनी दिव्य वाणी l 🦚

🗣️यह दिव्य वाणी सुनने वाले ही, बनते हैं आत्म ज्ञानी l वही कर सकते हैं, वंडरफुल यात्रा रूहानी l 🧞‍♂️

🚶🏻‍♀️यह यात्रा, सदा करनी और करानी l फिर नई दुनिया में बनेंगे वही, विश्व महाराजा और विश्व महारानी l 👸

👽अब विश्व महायुद्ध में, खत्म हो जाएगी, पुरानी दुनिया की कहानी l फिर से नई दुनिया, होगी अपनी l☣️
🙏 *ॐ शांति* 🙏

प्रतियोगिता केवल *कल* की हमारे *आज* से है। एक दूसरे से प्रतियोगिता करना मूर्खता है, क्योंकि मूलवतन में हर आत्मा की अपनी जगह निश्चित है। उसे कोई भी नहीं छीन सकता। जैसे  इस विश्व ड्रामा में ब्रह्मा की जगह सरस्वती और *सरस्वती* की जगह *ब्रह्मा* नहीं ले सकता।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏

कोई भी हमें *सुख* या *दुःख* नहीं दे सकता ... बल्कि हमारे सोचने का तरीका ही हमारे सुख या दुःख का कारण होता है ...

🌸 सुप्रभात ...

💐💐 आपका दिन शुभ हो ... 💐💐



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads