*प्राथमिक शाला उड़ेना से जिज्ञासा कंवर का हुआ नवोदय में चयन
*प्राथमिक शाला उड़ेना से जिज्ञासा कंवर का हुआ नवोदय में चयन*
जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी
शासकीय प्राथमिक शाला उड़ेना संकुल केंद्र झिरिया के अंतर्गत सत्र 2020 -21 में कक्षा 5 वी की छात्रा कु. जिज्ञासा कंवर पिता नीलमणी कंवर ,माता श्री मति टेमिन कंवर का चयन हुआ ।उनकी उपलब्धि से विद्यालय परिवार उड़ेना के प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू ,साथी शिक्षक ,विष्णु हिरवानी ,भगवती पटेल , नेहा हिंदूजा ,कुमारी उर्मिला पाटिल, श्री पी .के .देवदास -प्रधान पाठक माध्यमिक शाला उड़ेना ,केशव राम सिन्हा ,मोनिका दीवान एवं विद्यालय के रसोईया सहायिका स्वीपर शाला प्रबंधन समिति प्राथमिक विद्यालय अध्यक्ष पवन नवरंगे माध्यमिक विद्यालय अध्यक्ष भोज लाल साहू ग्राम के सरपंच श्रीमती नेहा साहू उप सरपंच खम्हन लाल साहू ग्राम पटेल -ताजेन्द्र चन्द्राकर एवं समस्त पालक , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सभी सदस्य एवं पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा नवोदय में चयन होने पर हर्षित है ।कु. जिज्ञासा कंवर एवं विद्याल परिवार के समस्त गुरुजनों की मेहनत के परिणाम स्वरूप उनके चयन पर हार्दिक बधाई एवं (कोरोना काल मे नवोदय की तैयारी व उपलब्धि पर शुभकामनाएं संप्रेषित करते हैं ।उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं(प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला ) उड़ेना के सभी शिक्षको ,शाला प्रबंधन समिति ,व ग्राम पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा बधाई सम्प्रेषित करते है ।। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।