*अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा शीतकालिन कैंप का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा शीतकालिन कैंप का आयोजन*

*अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा शीतकालिन कैंप का आयोजन*



अभनपुर,
अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के माध्यम से अभनपुर ब्लॉक के ग्राम हसदा में बच्चो के लिए तीन दिवसीय शीतकालीन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राम के छोटे-बड़े सभी बच्चों ने भाग लिया। इस कैंप में बच्चो ने चित्रकला, रंगोली, मॉडल(पिनहोले कैमरा, गहरा कुवा मॉडल)निबंध, क्राफ्ट वर्क, इत्यादि बनाना सीखा, इस कार्यक्रम में ग्राम प्रमुख श्रीमान शशिप्रकाश साहू(सरपंच हसदा ), होरीलाल साहू(उपसरपंच), ग्राम नागरिक एवं अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक मुकेश कुशवाहा एवं प्रशिक्षक संजय चन्द्राकर, संजीव मिश्रा, विशाल कुमार भी उपस्थित रहे।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads