आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..31-12-2021*..🎋


✍🏻जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं, परन्तु जिस चरित्र, व्यक्तित्व और किरदार के साथ हम विदा होंगे, उसके लिए हम खुद जिम्मेदार होंगे।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻मनुष्य के परिचय की शुरुआत भले ही चेहरे से होती होगी, लेकिन उसकी संपूर्ण पहचान तो उसकी वाणी से ही होती है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*31 दिसंबर:-*_ बुरे कर्म ही आत्मा को बोज़ से भर देता है, जिसके कारण ही आत्मा पवित्रता सुख शांति और आनंद की अनुभूति नहीं कर पाती है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

💫💫💫💫💫💫💫💫💫
*जिस तरह नदी में बाढ़ आने पर तेज़ पानी के बहाव के कारण पूरा कचरा-कुचरा व नदी में जमा मैल भी उस बाढ़ के साथ ही बह जाता है,और नदी स्वच्छ व साफ हो जाती है और अच्छे से बहने लगती है* *बस * *उसी तरह हमें अपने मन के अंदर बसी विकारों रूपी नदी के अंदर भजन-सिमरन रूपी पानी से ,कम से कम इतना बहाव पैदा करना है ,इतनी बाढ़ लानी है कि* *काम , क्रोध , लोभ , मोह व अहंकार रूपी कचरा पूरी तरह से बहकर निकल जाये और रूहानियत में आगे का रास्ता साफ होता जाये* *क्योंकि जब तक कचरा भरा रहेगा तब-तक आगे बढ़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है*
          ओम शांति
💫💫💫💫💫💫💫💫💫
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*संपत्तियां, पैसा, उपलब्धियाँ,* *प्रतिष्ठा,सम्मान,* *पद... कुछ* *भी मायने नहीं रखता, अगर आप* *खुश़ नहीं हैं...*
*इस जिंदगी की सबसे पहली जरूरत है...*
ओम शांति !!!*
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈

अनमोल वचन: 

मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला यदि कोई दुनिया में असली चुंबक है  तो वो है हमारा प्रेम और हमारा व्यवहार !!!

🙏ओम् शांति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो💐

🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

❤ मीठे बच्चे इस नए वर्ष में सदा होती रहे, सर्वोच्च सुखों की प्राप्ति l 🥀

🌿पुराने वर्ष के साथ भूलो, पुरानी बातें और पुराने पतित देह की आकृति l जीवन रहे सदा, पावनता के खुशबू से महकती l 💐

🤟🏻इसके लिए स्वयं के बिंदु स्वरूप, और मीठे पिता परमात्मा के, बिंदु रूप की रहे स्मृति l अब इस पुरानी पतित दुनिया की भी है समाप्ति l 😒

🧜🏻‍♀️इसके लिए स्व और स्वयं के पिता परमात्मा की,रिलाइजेशन जाए बढ़तीl जो आत्मा मुझ परमात्मा पिता की याद में, समाई रहती l उसमें कभी भी, विकारों रूपी भूतों की प्रवेशता, हो नहीं सकती l 🧐

🤠वह तो सदा, मुझमें लवलीन रहती l उसे ही प्राप्त होती है सदा, तन मन की खुशी और तंदुरुस्ती l कैसा भी रंग दिखाएं, माया व प्रकृति l 💀

😯वह अपने नियम और मर्यादाओं पर, चलती ही रहती l हर परिस्थिति के, आंधी तूफानों में भी वह मुस्कुराती l 😇

👥मीठे बच्चों इस थोड़े से बचे हुए अति श्रेष्ठ समय में, बनाओ अपनी श्रेष्ठ स्थिति और मति l 😧

🫁फिर अति श्रेष्ठ और सुखदाई होगी, अंत समय की अंतिम गति l यही है विश्व ड्रामा की, नियम और नीति l 🤞🏻

🤗मीठे बच्चों सदा जगमगाती रहे, आत्मज्योति l निरंतर रहे, मुझ परमात्मा ज्योति की स्मृति l तुम लाडले बच्चों को प्राप्त हो, सर्वशक्ति l 💪🏻

🇲🇰मुझ परमात्मा पिता के, सर्व खजानों की संपत्ति l यही दिल की दुआ और शुभकामना है, बापदादा की, आप मीठे बच्चों के प्रति l ♥
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जब *अवसर* आये... तब *तैयार* रहना चाहिये... क्योंकि जब अवसर और तैयारी दोनों मिलते हैं... उसे ही *भाग्य* कहा जाता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

🙏 *ॐ शांति* 🙏

यदि *प्रेम* और *सम्मान* को पाना है तो अपने *क्रोध* पर नियंत्रण रखना चाहिये। जलती शाखा पर तो पक्षी भी बैठना पसंद नहीं करते।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads