गरियाबंद कलेक्टर द्वारा तहसील राजिम अंतर्गत श्यामनगर धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद कलेक्टर द्वारा तहसील राजिम अंतर्गत श्यामनगर धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

 गरियाबंद कलेक्टर  द्वारा  तहसील राजिम अंतर्गत श्यामनगर धान खरीदी केंद्र का  किया आकस्मिक निरीक्षण



गरियाबंद

कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर द्वारा  तहसील राजिम अंतर्गत श्यामनगर धान खरीदी केंद्र का  आकस्मिक निरीक्षण किया गया सभी धान स्टेक को सुरक्षित रखने के लिए निर्देशित किया गया।




 बिना चबूतरे के स्टेको में सुरक्षा हेतु डबल लेयर डेनेज एवं पानी का जमाव न होने के लिये पानी की निकासी का भी व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । सभी केंद्रों में धान को  तिरपाल   से ढंकने के निर्देश दिए हैं।  मौसम को देखते हुए पर्याप्त ब्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई एवं सोसायटी सदस्य और किसान मौजूद थे ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads