नवापारा नगर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया . - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया .

नवापारा नगर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया 



 गोबरा नवापारा नगर


 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन था, जिसे भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है . इस शुभ दिन के अवसर पर भाजयुमो मंडल नवापारा द्वारा 25 दिसंबर की सुबह नवापारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों मैं साफ सफाई करते हुए नगर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की भी साफ-सफाई की गई .



 इसके बाद भाजपा मंडल नवापारा के अध्यक्ष उमेश यादव नेतृत्व में भाजपाइयों का दल ग्राम सुंदरकेरा पहुंचा और वहां स्वर्गीय बाजपेई का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया . सुंदरकेरा से भाजपाई अभनपुर के ग्राम भेलवाडीह पहुंचे, जहां भाजपा मंडल अभनपुर द्वारा पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज जी  के मुख्य आतिथ्य में स्वर्गीय बाजपेई का जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था, यहां भाजपा मंडल अभनपुर द्वारा गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद उपचुनाव में विजय हासिल करने वाली श्रीमती मधु तरुण बाफना सहित उनकी जीत में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया . इसके बाद कार्यकर्ता ग्राम हसदा  पहुंचे और यहां भी स्वर्गीय बाजपेई जी का जयंती कार्यक्रम मनाया गया . मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाजपेई वास्तव में अजातशत्रु थे . ना केवल राजनीतिक क्षेत्र में बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी . उनके जैसे युगपुरुष सदियों में जन्म लेते हैं . स्वर्गीय बाजपेई ने भाजपा को अपने खून से सींचा था और जिसका ही परिणाम है कि देश में कभी 2 लोकसभा सीटों तक सीमित रह जाने वाली भाजपा आज पूर्ण बहुमत के साथ देश पर राज कर रही है . स्वर्गीय बाजपेई जी ने 5 साल तक देश में गठबंधन सरकार चलाई और उनके कार्यकाल के दौरान हमारे देश ने खूब तरक्की की थी . स्वर्गीय बाजपाई जी के आदर्शो पर चलकर ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश को विश्व पटल पर एक बार फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर रहे हैं . हमें गर्व है कि हम स्वर्गीय बाजपेई जी द्वारा अपने खून से सींची गई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं . पूरे कार्यक्रम के दौरान नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव  , जनपद सदस्य श्रीमती संगीता शर्मा  , रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष श्रीमती नंदनी साहू , भाजयुमो प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन  , महामंत्री  नवल साहू  , मडल मंत्री द्वय टिंकू सोनी , राम अवतार बनजारे , युवा मोर्चा अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा , जिला महामंत्री भूपेंद्र सोनी , उपसरपंच हितेश मंडई  , ईश्वरी देवांगन सरपंच ग्राम सुन्दरकेरा श्रीमती किरण साहू , जनपद सदस्य श्रीमती प्रेमिन साहू  ,  नत्थू राम साहू सुन्दरकेरा , टिकेंद्र साहू सुन्दरकेरा ,  गुलशन साहू हसदा , राजू , नोहरु राम साहू  , गजाधर साहू  ,भागवत साहू  , जगदीश ,धनिष  , कमलनारायण, प्रेमलाल , देवकुमार , तुकेंद्र  , टिकेश्वर , तोरण, जितेंद्र  ,देवेंद्र ,भोज

कुलदीप  , लोमश  , सुमित , चंदन , मदन, पुनीत  , सुरेश  , सुभाष ,, पुनीत , आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads