निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



गोबरा नवापारा 

समीपस्थ ग्राम जौन्दा राश्ट्रीय सेवा योजना सेठ फुलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा डॉ. आर. के. रजक के नेतृत्वा में सात दिवसीय विषेश षिविर में आज निषुल्क स्वास्थ परिक्षण षिविर का आयोजन किया गया, डॉ. दामनी साहू, डॉ. अंजनी साहू उपस्वस्थ केन्द्र पोंड़ अभनपुर ने लगातार चार घंटे अपनी सेवाएं देकर 178 मरिजो का उपचार किया गया। प्रायः सर्दी, खांसी, बुखार, दाद-खुजली, सुगर, ब्रल्ड प्रेसर, खुन जांच के मरीज थे। इस षिविर स्वयंसेवक दिनेष, धनेन्द्र, योगेन्द्र, जितेष, गोविंद, नवीन, कॉमेष, घनष्याम, तोषनी, क्षमा, स्वाती, दामनी सहित 10 स्वयंसेवको का योगदान रहा। दुसरे सत्र में  कृशि अनुसंधान पर कृशि विष्वविद्यालय के प्रोफेसर खूबचंद वर्मा के द्वारा विषेश कार्यषाला के माध्यम से स्वयंसेवकोंको बताया कि बहुत ही कम बजट पर कृशि के क्षेत्र में अच्छी आय अर्जित कर सकते है मछली पालन, मुर्गी पालन, मषरूम की खेती की जा सकती है। 








केले की खेती में कम समय में अधिक सफल लिया जा सकता है। कोसली गाय का दुध सर्वोत्तम होता है जिसमें केसिन प्रोटीन पाया जाता है। कृशि के अंतर्गत पपीता, सुरजमुखी, गन्ने की खेती आसानी से किया जा सकता है। कार्यक्रम के दुसरे सत्र में श्री गोपाल यादव प्रधान पाठक दीनदयाल उपाध्यायन नगर गोबरा नवापारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर षहीदो की अमर गाथाएं पर विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी जिन्होने भारत को आजाद कराने में अहम भूमिका रही जैसे रानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, राज गुरू, सुभाश चंद्र बोस, लाला लाजपतराय, लोकमान्य तिलक, बाल गंगाधर तिलक, संविधान के मसीहा भीम राव अंबेडकर साहित्यकारों व चित्रकारो को याद दिलाकर उनके उल्लेखनीय पलो को षिवरार्थी को अवगत कराया। प्रतिदिन जन जागरूकता षिक्षाप्रद मंची कार्यक्रम का मंचन हो रहा है। षिविर में ज्ञानचंद यादव, खोरबाहरा राम साहू, धनीराम बया व महिला कमांडो का विषेश भुमिका देखने को मिल रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads