माध्यमिक शाला सेम्हरा की छात्रा ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत होकर लौटी छात्रा चन्द्रकुमारी का संस्था ने हर्षमय किया स्वागत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

माध्यमिक शाला सेम्हरा की छात्रा ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत होकर लौटी छात्रा चन्द्रकुमारी का संस्था ने हर्षमय किया स्वागत

 माध्यमिक शाला सेम्हरा की छात्रा ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत होकर लौटी छात्रा चन्द्रकुमारी का संस्था ने हर्षमय किया स्वागत 



तेजस्वी यादव/छुरा

 राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत होकर लौटी छात्रा चन्द्रकुमारी का संस्था ने हर्षमय स्वागत किया।विदित हो  पावर ग्रिड कारपोरेशन के तत्वावधान में छग राज्य के दुर्ग जिले के कुम्हारी में उर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विकास खण्ड छुरा से शासकीय हाई स्कूल सेम्हरा की कक्षा 9वी में अध्ययनरत चन्द्रकुमारी नागेश ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।पूर्व में भी वह उक्त प्रतियोगिता में आकर्षक पेंटिंग बना कर पुरस्कृत हो चुकी है। प्रतियोगिता में लगभग तीन हजार प्रतिभागियों में से कुल तेरह चयनित किए गए ऐसे में तृतीय स्थान प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। पुरस्कार प्राप्ति पश्चात् शाला वापसी पर शाला परिवार ने अपने विजेता का जोरदार अभिनन्दन किया और बधाईयो का तांता लगा रहा।इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या डॉ.रीना देवांगन ने खुशी व्यक्त करते हुए संस्था की ओर से शुभकामनाएं दी तथा इस तरह की सभी शैक्षिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं हेतु समस्त विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और यथासंभव प्रोत्साहन देने की बात कही। माध्यमिक शाला सेम्हरा प्रधान पाठक शीला भक्त ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस उपलब्धि को अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादायी बतलाया।



 शिक्षक मंगलमूर्ति ने कहा कि मनुष्य अपने लगन व अनवरत अभ्यास से किसी भी स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकता है,संस्था की पहचान यदि विद्यार्थियों की उपलब्धियों से हो तो इससे बड़ा गौरवशाली क्षण और कोई नहीं।व्याख्याता एकता साहू ने भी छात्रा की मिली सफलता को संस्था की उपलब्धि बताया। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक परमेश्वर नागेश सहित शिक्षक वृंद गिरवर ध्रुव,भुनेश्वरी दीवान, झाड़ेन्द्र कौशिक,गोरेलाल जानसन,चेतन कंवर, फूल सिंह ध्रुव, एसकुमार साहू, हीरालाल साहू,तथा रणजीत यादव सहित सहपाठीगण नीलम,गोदावरी, मनीषा,टेमसागर,डिगेन्द्र,निखिल,गजेन्द्र, चित्ररेखा, दामिनी,लीनिमा,प्रीति,उमेश्वरी,हेमलता,चेतना,करण,चेतन,पोखराज सहित समस्त विद्यार्थियों ने चन्द्रकुमारी को बधाई दी जिस पर उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन, आशीर्वाद पर आभार जताया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads