*जात-पात से ऊपर उठकर बाबा के बताए सतमार्ग के रास्ते पर चलें -दुर्गा राय*
*जात-पात से ऊपर उठकर बाबा के बताए सतमार्ग के रास्ते पर चलें -दुर्गा राय*
आरंग
बाबा गुरु घासीदास जी के 265 वी जयंती गुरु पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्राम बाना विकासखंड आरंग में सत्य के प्रतीक जोड़ा जैतखाम में पालो चढ़ाकर मंगल आरती कर श्रीमती दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य एवं भोजराम मनहरे प्रदेश सचिव प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के आतिथ्य में मनाई गई। बाबा गुरु घासीदास जी की मंगल आरती में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।अतिथियों का शाल ,श्रीफल से भव्य स्वागत किया गया तथा ग्राम परसाठी बालिका पंथी पार्टी के द्वारा बाबाजी के संदेशों को मंगल भजन और पंथी नृत्य के माध्यम से गुणगान किया गया । रात्रि में सांस्कृतिक लोक कला मंच मन के अंगना मनोज आडिल के द्वारा प्रस्तुति दी गई ।इस अवसर पर संत समाज को संबोधित करते हुए दुर्गा राय ने बाबा जी के बताए रास्ते पर चलने मनखे मनखे एक बरोबर के सिद्धांतों को अपनाने, छुआछूत, जात-पात, ऊंच-नीच ,अमीरी गरीबी, से ऊपर उठकर नशा पान, जुआ, मांस मदिरा, जीव हत्या नहीं करने का आह्वान किया तथा समाज में जात पात की बेड़ियों में जकड़े समाज को इस स्त्री पुरुष दो जाति की सार्थकता बताई। उन्होंने बाबा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवन में अपनाने की बातें कही व समाज के सामुदायिक सतनाम भवन जीर्णोद्धार के लिए चार लाख की स्वीकृति प्रदान की। वहीं भोजराम मनहरे ने बाबा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सिद्धांतों पर चलकर सत्य ,अहिंसा, करुणा, दया, परोपकार को अपनाकर जीवन शैली में बदलाव लाने तथा बाह्य आडंबर दकियानूसी विचारों से ऊपर उठकर युवाओं को नशा पान से दूर रहने शिक्षा के माध्यम से जीवन स्तर में सुधार लाने को कहा। कार्यक्रम को भीमसेन मनहरे ब्लॉक उपाध्यक्ष ,गिरीश चंद्र गायकवाड, सुंदरलाल डहरिया, तारन दास ब्रम्हे, ने संबोधित किया तथा ग्राम के शिक्षक सुंदर लाल डहरिया के द्वारा ग्राम के प्रतिभावान कक्षा पहली से उच्च शिक्षा एम. काम. स्तर तक के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ,नगद राशि ,शाल श्रीफल व मेडल पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में तारण दास ब्रम्हे अध्यक्ष सतनामी समाज बाना द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त ग्राम वासियों को सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु धन्यवाद दिया । इस अवसर पर कन्हैयालाल बंजारे ,सुंदरलाल डहरिया ,किस लाल डहरिया, ओम प्रकाश पहरी सरपंच प्रतिनिधि, बेनी साहू उप सरपंच प्रतिनिधि, नारायण लाल साहू ग्राम प्रमुख, चमन लाल वर्मा पूर्व सरपंच, कामता वर्मा ,आसाराम साहू चमन लाल निषाद चमन लाल साहू, पिंकी कुर्रे, भागवत बघेल, सूरज बंजारे ग्राम अध्यक्ष प्रगतिशील छग सतनामी समाज,डिगेश्वर ब्रम्हे, किशनलाल डहरिया ,थनवार सोनवानी ,रोमन बंजारे, श्यामलाल बंजारे, देव लाल हिरवानी, सरजू डहरिया, डेरहा बंजारे, रामा बंजारे ,बीसे बंजारे, झड़ी बंजारे, मया बंजारे, निरंजन डहरिया, गंगादास डहरिया, देवनदास, गंगू सोनवानी, मोहन गायकवाड, सूर्यनारायण गायकवाड बुधलाल हिरवानी, रघुनाथ मांडले, बाला सोनवानी, हेमंत चेलक, रामनाथ बंजारे ,चुन्नी बंजारे, गुमान दास ब्रम्हे धर्मेंद्र बंजारे एवं पंचगण ,ग्रामवासियों आदि लोगों के अलावा बड़ी संख्या में आसपास से आए हुए लोग शामिल हुए।