आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
**बाबा गुरु घांसीदास जी का जीवन एक आदर्श,सरपंच ने की विशेष पूजा अर्चना*
रविवार, 26 दिसंबर 2021
Edit
**बाबा गुरु घांसीदास जी का जीवन एक आदर्श,सरपंच ने की विशेष पूजा अर्चना*
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
सांकरा में आयोजित बाबा गुरु घांसीदास जयंती समारोह में शामिल हुई सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा ने कहा कि सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घांसीदास जी का जीवन एक आदर्श है जरूरत है उनके बताए मार्ग पर चलने की।
जयंती समारोह में पहुची सरपंच श्रीमती वर्षा शर्मा ने बाबा गुरु घांसीदास जी की विशेष पूजा अर्चना की उन्होंने आगे कहा कि बाबा गुरु घांसीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर ही प्रत्येक व्यक्ति जीवन मे आगे बढ़ सकता है।
कार्यक्रम में उपसरपंच मनोज सायतोड़े,पूर्व उपसरपंच पंच प्रमोद शर्मा,दुर्गा बंजारे,राजू सायतोड़े,एवं समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।
Previous article
Next article