*किसानों के आर्थिक विकास से छत्तीसगढ़ का प्रगति संभव - धनमती यादव*
*किसानों के आर्थिक विकास से छत्तीसगढ़ का प्रगति संभव - धनमती यादव*
*मैनपुर* :-
छत्तीसगढ़ का विकास किसानों की भागीदारी के बगैर नहीं हो सकता क्योंकि किसान ही रीड की हड्डी है इनके बगैर हम पूर्ण रूप से अधूरा है किसान हमारे अन्नदाता है और उस अन्नदाता का हमें सम्मान करना चाहिए उनके अधिकारों एवं संघर्ष के लिए लड़ना चाहिए उक्त बातें ग्राम पंचायत बोरवली मे कृषि विभाग द्वारा आयोजित चना एवं फली बीज वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती धनमती यादव ने कही, उन्होंने कहा कि जीवन भर संघर्ष करने वाला किसान भी अपने कृषि उत्पादन को बेचने के लिए संघर्ष कर रहा है अब समय आ गया है कि हम किसान एक होकर कृषि को उद्योग का दर्जा देने जैसे मांग को पूरा करने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाएं, बोरवली के सरपंच श्रीमती सुमित्रा ने किसानों के अधिकार के लिए हर संभव संघर्ष करने की बात कही तथा शासन की योजनाओं का लाभ सीधा किसानों को मिले इसके लिए हर संभव प्रयत्न करने का आश्वासन दिया ,इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी बसंत कश्यप ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दिए, कार्यक्रम में 25 किसानों को चना एवं फल्ली बीज वितरण किया गया इस वितरण से क्षेत्र के किसानों में किस कृषि के प्रति जागरूकता आएगी इस अवसर पर बसंत सोनवानी जैसे प्रमुख किसानो सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे,