छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति का चुनाव संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति का चुनाव संपन्न

 छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति  का  चुनाव संपन्न



गरियाबंद

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति की चुनाव  दिनांक 11 12 2021 दिन शनिवार को ज्वाला समुदायिक भवन रायपुर में रखा गया था जिसमे लगभग ४-५ जिले से सदस्य गण उपस्थित हुए थे तथा वरिष्ठ लोग एवं महिला शक्तियों की भी उपस्थिति हुई थी सभी ने पहले भगवान श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए  लोगों ने पूजा अर्चना की तत्पश्चात समाज के बुद्धिजीवी वर्गों और सम्माननीय  लोगों का तिलक लगा कर सम्मान किया गया और उन्होंने अपना  विचार रखा  बैठक मे चुनाव अधिकारी श्री प्यारे लाल जी निषाद श्री संतोष आदित्य के द्वारा  चुनाव कार्यक्रम संपादित किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री महादेव कटकवार कोरबा वाले एवं सचिव श्री फिर तू राम नवापारा रायपुर वाले कोषाध्यक्ष  पद पर श्री खेलन सिंह तारक गरियाबंद वाले श्री कार्तिक राम धीवर रायपुर वाले को उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का भी चुनाव /गठन किया गया इस चुनाव में उपस्थित सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा चुनाव में हमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मछुआरा भाइयों ने सहयोग वह आशीर्वाद प्रदान किया उसके लिए समिति आभार व्यक्त करता है  अध्यक्ष श्री महादेव कटकवार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि यह पूर्ण गैर राजनीतिक संगठन है समाज के हित सर्वोपरि है  संगठन को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर मछुआरों बंधुओं एवं  वरिष्ठ जनों से मार्गदर्शन लेते रहेंगे कहा है समाज की मुख्य मांग आरक्षण व मछली नीति पर भी सभी लोगों से चर्चा कर निणर्य लेगे कहा समाज व संगठन कोआगे बढ़ाने के लिए सभी समाज प्रमुखों से सहयोग एवं जो उचित होगा वैसा सलाह लेगे को कहा उन्होंने अपील की यदि सबका सहयोग रहेगा तो हमारा संगठन मजबूत रहेगा और हमारी बात शासन-प्रशासन  भी मान्य करेगा यह छ ग मछुआ महासंघ कल्याण समिति की न ई कार्यकारिणी न‌ई उर्जा के साथ काम करेगा इस कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे ढंग से श्री रमेश धीवर जी  पलारी वाले ने

 संचालन किया और श्री मोहनलाल निषाद के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads