मानव जीवन को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनोती,सुनील सोनी
मानव जीवन को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनोती,सुनील सोनी
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी ने कहा कि बर्तमान समय मे मानव जीवन को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनोती है।
धरसीवां के टाडा गांव में आयोजित सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घांसीदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि रोड नाली पुलिया,आदि तो मूलभूत आवश्यकताएं हैं जिनका समाधान होता रहता है लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती है मानव जीवन को सुरक्षित रखना,कोरोना,व ओमोक्रान जैसें आपदा से निबटने में सभी को अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने की जरूरत है ,बच्चो को भी जल्द टीका लगने वाला है।
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने संदेश दिया की मनखे मनखे एक समान जो सर्व समाज के लिए है संतो का जन्म समाज को सही दिशा देने के लिए होता है आज जरूरत है संतो की वाणी को आत्मसात करें
*सार्वजनिक मंगल भवन को दस लाख की घोषणा*
ग्राम पंचायत टांडा में गुरुपर्व घासी दास जयंती व मड़ाई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में सामिल सांसद सुनील सोनी ने ग्राम में सार्वजनिक मंगल भवन हेतु, 10लाख रुपए की घोषणा की कसर्यक्रम में पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,जनपद अध्यक्ष,उत्तरा कमल भारती,पूर्व जनपद अध्यक्ष रूखमणी वर्मा,राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य ब्लाक,कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, डॉ के के वर्मा,सरपंच रूखमणी शिवारे मोहदी सरपंच शिवराम साहू सरपंच हेमन्त वर्मा ,उपसरपंच खिलेश्वर साहू , उमेंद साहू , राकेश,कमल साहू, खोंमबई साहू,मोहन साहू,मुनिया, मीना,नरेश, संतोसी सेन, लछंमी मिरझा,एवम् गांव गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।