जनदर्शन में में कलेक्टर के समक्ष भी पहुचा अवैध प्लाटिंग का मामला
जनदर्शन में में कलेक्टर के समक्ष भी पहुचा अवैध प्लाटिंग का मामला
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
सांकरा सिलतरा धनेली पिरदा सहित जिलेभर में जगह जगह कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का गौरखधंधा बदस्तूर जारी है मंगलवार को कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में भी धनेली ओर पिरदा के ग्रामीणों ने अवैध प्लाटिंग का मामला उठाया और कलेक्टर को आवेदन देकर सख्त कार्यवाही की मांग की।
अवैध प्लाटिंग की शिकायत भले ही सिर्फ धनेली ओर पिरदा के ग्रामीणों ने की हो लेकिन यह गौरखधंधा कुछ ग्राम पंचायतों की मिलीभगत से भी कई जगह फल फूल रहा है इसीलिए जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में यह गौरखधंधा जोरों पर है वहां के पंच सरपंच मूक दर्शक बने बैठे हैं।
*जनदर्शन में पहुचे 40 आवेदन*
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन मे कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याओ से कलेक्टर को अवगत कराया कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया। मारूती रेसीडंेसी अमलीडीह रायपुर निवासी कुमारी रीना राय ने अवैध भवन निर्माण के संबंध में, कालीबाड़ी रहवासी कु. लक्ष्मी साहू ने शिक्षा ऋण हेतु, ग्राम धनेली और पिरदा के ग्रामीणों ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में, ग्राम परसदा (सोठ) की द्रोपदी साहू ने जमीन का पट्टा प्रदान करने, ग्राम दोंदेकला के पुरूषोत्तम साहू ने खाता विभाजन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य लोगांे ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को 1 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा जनदर्शन में कुल 40 आवेदन पहुचे।