क्षेत्रीय खबरें
*"हैप्पी बर्थडे छोटु"बोलकर काटा केक,5 केजी सिलेंडर की इस तरह मनाई सालगिरह*
शनिवार, 11 दिसंबर 2021
Edit
*"हैप्पी बर्थडे छोटु"बोलकर काटा केक,5 केजी सिलेंडर की इस तरह मनाई सालगिरह*
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
छोटे व्यवसायियों के व्यवसायिक उपयोग के लिए गैस सिलेंडरों में सबसे छोटे 5 केजी के व्यवसायिक सिलेंडर की सालगिरह शनिवार को आकाश गैस एजेंसी में मनाई गई।
आईओसी के बरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक सुदीप्त मोहन दास के मुख्य आतिथ्य में "हैप्पी बर्थडे छोटु" के संबोधन के साथ 5 केजी सिलेंडर को हार पहनाया गया और केक काटा गया
इस अवसर पर आकाश गैस के संचालक राकेश भेड़िया,मारुत गैस के संचालक जी अरविंद कुमार किरण सेठ,राजश्री इंडेन के संचालक राघवेंद्र चंद्राकर,मां संतोषी गैस के संचालक सौरभ मिश्रा आदि उपस्थिति थे केक काटकर मौजूद उपभोक्ताओं ओर कर्मचारियों को भी खिलाया गया।
Previous article
Next article