स्थानीय कलाकारों को शासन प्रशासन से विभागीय कला से संबंधित कोई कार्य नहीं मिल पा रहा है क्योंकि विभाग का जितना भी कार्य है वह बाहर के ठेकेदारों को दिया जा रहा है - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

स्थानीय कलाकारों को शासन प्रशासन से विभागीय कला से संबंधित कोई कार्य नहीं मिल पा रहा है क्योंकि विभाग का जितना भी कार्य है वह बाहर के ठेकेदारों को दिया जा रहा है

स्थानीय कलाकारों को शासन प्रशासन से विभागीय कला से संबंधित कोई कार्य नहीं मिल पा रहा है क्योंकि विभाग का जितना भी कार्य है वह बाहर के ठेकेदारों को दिया जा रहा है 



जितेंद्र महमल्ला/धमतरी

 

 दीपावली पर्व के बारे में जानकारी दिया गया और मुख्य रूप से अपनी समस्या पर चर्चा करते हुए प्रकाश डाला।

जिसमें कोरोना 19 काल संक्रमण से लेकर आज तक कलाकार भाइयों की स्थिति बिगड़ते ही चले जा रहा है इसका मुख्य कारण है की स्थाई कलाकारों को शासन प्रशासन से विभागीय कला से संबंधित कोई कार्य नहीं मिल पा रहा है क्योंकि विभाग का जितना भी कार्य है वह बाहर के ठेकेदारों को दिया जा रहा है जिसको कलाकारी से संबंधित कोई कार्य नहीं जानते हैं ऐसे ठेकेदारों को काम देकर हम जैसे कलाकारों का हनन किया जा रहा है बरसो पहले जिस काम को हम करते आ रहे थे उसे सीनकर ठेकेदारों को दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी जीवन यापन कैसे सुढीर और अच्छा हो सकता है। शासन से निवेदन है कि ठेकेदारी प्रथा बंद करें हम स्थानीय कलाकारों को  काम दिया जाए इस प्रकार आयोजन का समापन किया गया। जिसमें धमतरी के चारों ब्लॉक के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए थे जिसमें धमतरी जिला से अध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि उपाध्यक्ष बीरबल साहू जी सचिव सोहन प्रजापति जी कोषाध्यक्ष खिलेश प्रजापति जिला सलाहकार बोधन विश्वकर्मा धमतरी जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र महमल्ला ब्लॉक उपाध्यक्ष  देव कुमार कुंभकार सचिव अवधेश साहू मीडिया प्रभारी सुमित देवदास नगरी ब्लॉक से अध्यक्ष सत्यनारायण साहू कुरूद ब्लॉक से अनूप कुमार यादव सचिव चेश्वर साहू भरत साहू जुगल किशोर साहू मगरलोड ब्लाक से अध्यक्ष मोहन चक्रधारी मीडिया प्रभारी संतोष चक्रधारी प्रसारण मंत्री धनेश्वर चक्रधारी धीरज चक्रधारी रविंद्र चक्रधारी पुणसिंह कवर त्रिभुवन मानसिंह ध्रुव कमलेश कुंभकार प्रेम कुंभकार निर्मल बांधे एवं सभी सदस्यगण उपस्थित हुए थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads