फल फूल रहा है कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का गौरखधंधा
फल फूल रहा है कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का गौरखधंधा
सुरेन्द्र जैन / धरसीवां
धरसीवां क्षेत्र के सांकरा सिलतरा धनेली में कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का गौरखधंधा बड़े ही जोर शोर से फल फूल रहा है किसी की भी कृषि भूमि को एकमुश्त खरीदकर या दलाली के माध्यम से प्लाटिंग कर बेरोकटोक खरीद फरोख्त हो रही है।
जानकारी के मुताबिक सांकरा सिलतरा धनेली आदि ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा से लगे हुए हैं एवं आसपास फैक्ट्रियां भी हैं इस कारण यहां जमीन के रेट राजधानी से कम नहीं हैं हजारों की संख्या में यहां पड़ोसी राज्यों के मजदूर लेबर ठेकेदार भी निवास करते हैं मकान बनाकर रूम किराए पर देना एक बड़े व्यवसाय की तरह चल रहा है क्षेत्र में बाहर से आये लोग एवं जमीन दलाल कृषि भूमि को खरीद खरीदकर या जमीन मालिको से दलाली में सेटिंग कर प्लाट काट काटकर बेंचने में लगे हैं यह गौरखधंधा क्षेत्र में लंबे समय से अनवरत जारी है धनेली सांकरा सिलतरा में तो कई जगह लोगो ने हाईटेंशन के नीचे तक मकान बना लिए ओर बिजली विभाग भी रोकने की दिशा कोई थोड़ कदम नहीं उठाया हाईटेंशन के नीचे अवैध कालोनियां बनने से पूर्व में कुछ घटनाएं भी हो चुकी हैं।