जब अचानक पहुचे एस डी एम कौशिक नक्सलगढ रिसगाव तो *
जब अचानक पहुचे एस डी एम कौशिक नक्सलगढ रिसगाव तो *******
ग्रामीणो ने रखी अपनी मूलभूत समस्याये एस डी एम ने कहा *****
जयलाल प्रजापति/नगरी //
नक्सल प्रभावित टायगर रिजर्व के रिसगाव मे अचानक पहुचे एस डी एम चन्द्रकान्त कौशिक बालक हास्टल,अस्पताल व धान खरीदी केन्द्र का किया निरिक्षण जहा ग्रामीणो ने अपनी मूलभूत समस्याओ से भी अवगत करवाया ।
उल्लेखनिय है कि नगरी ब्लाक का अतिसंवेदनशील क्षेत्र रिसगाव जहा अच्छे अच्छे अधिकारियो से लेकर जनप्रतिनिधियो को भी जाने से छूटता है पसीना शनिवार को नगरी एस डी एम अचानक रिसगाव निरिक्षण करने पहुचे जहा उन्होने हास्टल का निरिक्षण किया व हास्टल मे मौजूद बच्चो को केला व सेव फल भी वितरण किया जहा हास्टल मे दरार दिवारो के बारे भी भी जानकारी लिये बच्चो ने माध्यमिक शाला मे टीचर की भी माग रखी व बताया की मा शा मे 85 बच्चे अध्यन करते है जहा मात्र एक ही शिक्षक है वही अस्पताल का निरिक्षण किया जहा सरपंच ने एक एन व स्टाप नर्स की कमी के बारे मे अवगत कराया व बताये की महिला कर्मचारी के अभाव मे यहा सबसे बडी समस्या गर्भवती महिलाओ को प्रसव के लिये होती है समय मे महतारी एकप्रेस भी नही पहुच पाती साथ ही धान खरीदी केन्द्र का निरिक्षण किया व समिति के सदस्यो से कहा की किसानो को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नही होनी चाहीये धान का सही से तौल करे व पानी व सभी प्रकार की व्यस्था बनाये रखे साथ ही ग्रामीणो को बिजली की भी जानकारी ली कि क्रेडा का बिजली संचालित हो रही है सही समय बिजली साथ देती है की नही जहा ग्रामीणो ने बताया की एक क्रेडा प्लाट सही नही चलती बिजली की पूर्ती नही हो पाती व क्षेत्र की सडको की दशा दयनीय है जहा एस डी एम ने उनकी समस्या का निराकरण की बात कही
यहा रिजर्व फारेस्ट का क्षेत्र है यहा सडक बिजली पूल की समस्या है जिसका वन विभाग से तालमेल बनाकर पक्की सडक नही बन पाती तो मुरूम सडक व अंडरकेबल बिजली व कैम्पा मद से पूल निर्माण करने विभाग को पत्राचार करेगे आम लोगो को सुविधा मिलनी चाहीये।