*मौन धारण कर बालक शाला में सीडीएस रावत को दी गई श्रद्धांजलि* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*मौन धारण कर बालक शाला में सीडीएस रावत को दी गई श्रद्धांजलि*

 *मौन धारण कर बालक शाला में सीडीएस रावत  को दी गई श्रद्धांजलि*



राजिम

हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सहित भारतीय सेना के अन्य वीर शहीदों की आत्म शांति के लिए विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स व छात्रों सहित शिक्षकों द्वारा  शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यापकों ने सीडीएस रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। विद्यालय परिसर में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



 एन.सी. सी. प्रभारी सागर शर्मा ने कहा कि सीडीएस रावत शौर्य पुरुष थे। चार दशकों से भारतीय सेना में सेवारत जनरल रावत के वीरता व साहस के किस्से सदैव याद किए जाएंगे। विज्ञान प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि रावत जी का सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में अहम योगदान रहा। उनका निधन देश की अपूरणीय क्षति हैं। शिक्षक नेतराम साहू ने कहा देश के लिए मर मिटने वाले उत्कृष्ट योद्धा जनरल बिपिन रावत की  बहादुरी , देशभक्ति हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी। शोक सभा में  व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी , कमल सोनकर, गोपाल देवागंन,शिक्षक कैलाश साहू उपस्थित रहें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads