*15 जनवरी को कोविड टीकाकरण का महाभियान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*15 जनवरी को कोविड टीकाकरण का महाभियान*

 *15 जनवरी को कोविड टीकाकरण का महाभियान* 



 *रायपुर जिले में 312 सत्र के माध्यम से 31 हजार 200 टीके लगाए जाएंगे* 

   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा

 कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं श्री मयंक चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  के निर्देशन में आज 15 जनवरी को कोविड टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है ,इसमे जिले में 312 सत्र आयोजित कर कुल 31 हजार 200  स्कूली बच्चो  को प्रथम डोज , हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60+ कोमार्बिड हितग्राहियों को प्रिकॉशन डोज तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य है। 


 उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु  स्वास्थ्य विभाग , स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम एवं जिला प्रशासन रायपुर के लगभग 3 हजार अधिकारी -कर्मचारी अभियान में भाग लेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads