किसानों ने किया धान खरीदी की तारीख बढ़ाने तथा टोकन 3 के बजाय 5 बार करने की मांग
किसानों ने किया धान खरीदी की तारीख बढ़ाने तथा टोकन 3 के बजाय 5 बार करने की मांग
आरंग
शासन द्वारा समितियों के माध्यम से धान खरीदी किया जा रहा है जोकि 31 जनवरी तक निर्धारित है लगातार तीसरी बार बेमौसम बारिश होने से किसी भी शर्त में जनवरी तक धान खरीदी नहीं हो पाएगा इसलिए 15 दिन खरीदी की तिथि और बढ़ाई जाए ताकि सभी किसानों का धान बिक्री हो सके लगातार पानी गिरने से कई गांव में अभी तक धान कटाई नहीं हो पाया है
किसान नेता पारसनाथ साहू ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में धान खरीदी हेतु तीन टोकन प्रदान किया जाता है इसमें अनेक किसान अपनी पारी के दिन पानी गिरने से धान बेचने से वंचित हो चुका है मात्र एक टोकन यानी एक अवसर बाकी है ऐसी स्थिति में तीन के बजाय पांच टोकन यानी पांच अवसर मिलना ही चाहिए इसके लिए शासन को साफ्टवेयर में आवश्यक सुधार कर लेनी चाहिए।