*धूमधाम से मनाया गया शाकंभरी जयंती,भेलवाडीह मे 5 लाख का बनेगा पटेल सामाज भवन- खेमराज कोसले*
*धूमधाम से मनाया गया शाकंभरी जयंती,भेलवाडीह मे 5 लाख का बनेगा पटेल सामाज भवन- खेमराज कोसले*
*अभनपुर राज बनने से होगा सामाजिक एवं आर्थिक विकास- मनराखन पटेल*
अभनपुर -
रविवार भेलवाडीह में शाकंभरी जयंती की धूम रही सुबह बाजे गाजे के साथ गांव का भ्रमण शोभायात्रा निकाला गया तत्पश्चात माता शाकंभरी जी की पूजा अर्चना हवन का कार्यक्रम किया गया ! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेमराज कोसले सदस्य जिला पंचायत रायपुर, अध्यक्षता ईश्वर पटेल जिला अध्यक्ष रायपुर पटेल समाज विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच पति सहदेव कोसरिया , मनरखन पटेल अध्यक्ष अभनपुर राज, धर्मेंद्र पटेल सचिव, नेतू राम पटेल कोषाध्यक्ष , इंदिरा साहू सरपंच बेंद्री ,सरपंच गोतियारडीह , डॉ मधुसूदन पटेल ,मिलन पटेल ,भारत पटेल, झड़ी राम पटेल इस अवसर पर खेमराज कोसले जी ने कहा कि पटेल समाज सब्जी उत्पादन कर एवं हरे-भरे सब्जी को शाकंभरी जयंती के अवसर पर वितरण कर समाज में शाकाहार को बढ़ावा दे रहे हैं और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं पटेल समाज मेहनतकश समाज है और कुछ समय से समाज में काफी जागरूकता आई है ।
उन्होंने युवाओं को आगे आने एवं शिक्षा पर जोर दिया शिक्षा से ही आगे बढ़ा जा सकता है एवं आधुनिक तरीका अपनाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं आगे उन्होंने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के लिए भवन की आवश्यकता 5 लाख रुपए सामाजिक भवन हेतु घोषणा किए ! इस अवसर पर अभनपुर राज अध्यक्ष मनरखन पटेल ने कहा कि अभनपुर राज के बनने से सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा तथा समाज को राजनीति में भी स्थान मिल पाएगा अभनपुर क्षेत्र के सभी गांव में लोगों की छोटी-छोटी समस्या एवं आवश्यकता को पूरा कराने हेतु एवं शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ! पूरे क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर उस पर चर्चा करेंगे जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि हर वर्ष रायपुर जिले में शाकंभरी जयंती के अवसर पर प्रसाद स्वरूप सब्जी का वितरण किया जाता है इस वर्ष कोरोना के कारण बड़ा आयोजन नहीं किया गया लेकिन जैसे ही स्थिति ठीक हो जाएंगे अभनपुर एवं रायपुर में भव्य स्तर में सब्जी वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा उसका उद्देश्य केवल शाकाहार को बढ़ावा देना है ताकि लोग शाकाहार अपनाएं एवं स्वस्थ रहें उन्होंने जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले जी को धन्यवाद ज्ञापित किया !
धर्मेंद्र पटेल जी ने कहा कि अभनपुर क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता आयी है भव्य शाकंभरी जयंती, शोभा यात्रा एवं सब्जी वितरण जैसे बड़े आयोजन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया हैं आने वाला समय में निश्चित ही मरार समाज एक नया आयाम घटेगा !
कार्यक्रम में मंच संचालन अनिल अग्रवाल (अधिवक्ता) ने किया !
इस अवसर पर मुख्य रूप से खेदु राम यादव, समारू साहू ,राधेश्याम सिन्हा ,कुंजलाल सिन्हा, अरविंद अग्रवाल ,खेदन यादव ,गोपाल यादव ,संतोष यादव ,अलेन यादव, सेवाराम यादव, मनरखन पटेल, तिहारू पटेल ,सुरेंद्र पटेल, भागीरथी पटेल ,जगन्नाथ पटेल, दौवा राम पटेल ,रिखी राम पटेल ,सरोज पटेल, रामनिवास पटेल ,रामू राम पटेल ,लखन पटेल, नथवा पटेल ,रमेश पटेल, महेश पटेल ,धनेश पटेल, देवा पटेल ,भूपेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, लक्ष्मण पटेल ,कोमल पटेल ,कमल पटेल ,सखराम पटेल ,भागवत पटेल ,मनोज पटेल ,निलेश ,महेश, कुंदन पटेल , श्रीमती टिकेश्वरी पटेल ,अमिता पटेल, शोभनी पटेल, जया पटेल ,इंदिया पटेल ,दामेश्वरी पटेल ,बसंती पटेल ,संतोषी पटेल, प्रभा पटेल ,सुनीता पटेल, भुनेश्वरी पटेल ,सरस्वती पटेल, धनेश्वरी पटेल ,हेमलता पटेल ,मालती पटेल ,नंदिनी पटेल, रजनी पटेल ,परमिला पटेल ,डेमिन पटेल, गीता पटेल, शांति बाई पटेल ,हेमलता पटेल ,ज्योति पटेल ,खिलेश्वरी पटेल, ईश्वरी पटेल आदि !