अभनपुर विकासखंड से 6 शिक्षक हुए सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर विकासखंड से 6 शिक्षक हुए सम्मानित

 अभनपुर विकासखंड से 6 शिक्षक हुए सम्मानित




अभनपुर

रायपुर जिले के 36 सम्मानित शिक्षकों में अभनपुर विकासखंड से 6 शिक्षक हुए सम्मानित- कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा जिला रायपुर द्वारा पढ़ई तुंहर द्वार अंतर्गत कोरोना काल मे शालेय शिक्षा के प्रति समर्पण भाव रखते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रायपुर जिले के 36 शिक्षकों का रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा, जिला मिशन समन्वयक के एस पटले, एपीसी अरुण शर्मा, युआरसीसी शिरीष तिवारी के करकमलों से प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, शाल, श्रीफल पुरस्कार से सम्मान किया गया।



 यह कार्यक्रम पी जी उमाठे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिनगर रायपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मानित शिक्षकों में अभनपुर विकासखण्ड से टिकेंद्र साहू शास. पूर्व मा.वि. टेकारी, नागेन्द्र कुमार कंसारी शास.पूर्व मा.वि. पोंड, राज्यश्री साहू शास.पूर्व मा. वि. सिवनी, बसंत दीवान शास.पूर्व मा.वि. चेरिया, गौरव पंचभाई शास प्रा.शा.भेलवाडीह, कन्हैया लाल कंसारी शास.पूर्व मा. शा. सुन्दरकेरा सम्मानित हुए। सम्मानित शिक्षकों ने अपने उदबोधन में बताया कि किस प्रकार उन्होंने ऑनलाइन, मोहल्ला क्लास एवं अन्य नवाचारी तकनीकों के माध्यम से स्कूल बंद की स्थिति में भी  अधिक से अधिक बच्चों को जोड़कर निरंतर शिक्षण जारी रखा और उनके सकारात्मक परिणाम भी प्रस्तुत किया।सभी सम्मानित शिक्षकों को बीईओ  अभनपुर एम मिंज, बीआरसीसी अभनपुर भागीरथी बघेल, विकासखण्ड अभनपुर के शिक्षकों ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads