सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन

 सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर द्वारा 9 जनवरी 2022 को  विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन 



अभनपुर/रायपुर

 सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति रायपुर की आवश्यक बैठक सांस्कृतिक भवन राजेंद्र नगर में आयोजित की गई ।आगामी 9 जनवरी 2022 को आयोजित विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन राजधानी रायपुर में खालसा स्कूल परिसर पुराना बस स्टैंड के पास  कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए की जाएगी। सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों द्वारा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य आतिथ्य आमंत्रण, भोजन व्यवस्था, बैठक व्यवस्था ,पंजीयन सुरक्षा व्यवस्था, मास्क, सेनीटाइजर ,थर्मल डिटेकटर आदि की जिम्मेदारी सदस्यों को दी गई सम्मेलन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा तथा जिनको दो टीका लग चुका है वही प्रवेश के लिए पात्र होंगे। सम्मेलन में प्रतिभागियों के साथ में दो सहयोगियों को  ही साथ में प्रवेश दिया जावेगा। प्रतिभागियों का अग्रिम पंजीयन प्रारंभ है तथा कार्यालयीन समय में संस्कृतिक भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में तथा समिति से सम्मानित पदाधिकारियों को व्यक्तिगत फोन करके भी की जा सकती है  सम्मेलन स्थल में भी तत्काल पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों से समिति अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर कार्यक्रम का लाभ लेवे ।

            बैठक में प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक श्री बीआर बंजारे जी, श्री सरजू प्रसाद  घृतलहरें जी, समिति के अध्यक्ष श्री जय बहादुर बंजारे जी, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार रात्रे जी ,सचिन डी डी भारती जी, सह सचिव श्री टिकेंद्र बघेल जी,श्री रमेश बंजारे जी श्री कृष्ण कुमार वरमाल जी , मंगलदास बारले, जी दिनेश खुटे जी श्री पृथ्वी बघेल जी, श्रीमती अनीता गुरूपंच जी, श्री अंजली वरमाल जी, महेश गिरी जी सुभाष  कोसरे जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads