*शाकंभरी जयंती पर ग्राम प्रमुखों का किया गया सम्मान* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शाकंभरी जयंती पर ग्राम प्रमुखों का किया गया सम्मान*

 *शाकंभरी जयंती पर ग्राम प्रमुखों का किया गया सम्मान*



*संगठन को सरलीकरण के लिए जोन स्तरीय गठन किया गया*



*अभनपुर राज की चुनाव व्यवस्था सुचारू ढंग से किया गया*

अभनपुर

अभनपुर क्षेत्र के लगभग 50 गांव के ग्राम प्रमुखों प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में अभनपुर राज का गठन किया गया जिस के मुख्य अतिथि रायपुर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल रहे करोना काल को देखते हुए सामाजिक बंधुओं द्वारा अभनपुर में शालीनता एवं शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए शाकंभरी जयंती मनाई गई !





तत्पश्चात अभनपुर राज के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को अवसर देना तथा उनके विकास से ही सामाजिक विकास संभव है !संगठन को सरलीकरण के लिए  जोन का गठन किया जाए जिससे समाज के व्यक्ति को अपनी छोटी-छोटी समस्या को जोन प्रभारी के माध्यम से रख सके ताकि व्यर्थ के व्यय पर अंकुश लग सके । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रमुख हमारे समाज का प्रमुख अंग है जो पूरे गांव को प्रमुख संगठन से जोड़ करके रखता है उन्हें उचित स्थान एवं सम्मान मिलना चाहिए ताकि लोग सहर्ष  ही समाज की धारा से जुड़े रहें ,

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय व्यवस्था एवं आय- व्यय की जानकारी पारदर्शिता होनी चाहिए ! सामाजिक पदों में युवाओं एवं महिलाओं की संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति एवं युवा समाज के मुख्यधारा से जुड़ सके ! 

पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष का किया गया तथा यह भी निश्चित किया गया कि एक व्यक्ति एक कार्यकाल तक ही प्रमुख पद पर बना रहेगा ताकि नए लोगों को अवसर मिल सके और समाज में नवाचार हो ।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष -मनरखन पटेल ,सचिव -धर्मेंद्र पटेल ,कोषाध्यक्ष -नेतू राम पटेल एवं प्रमुख सलाहकार के रूप में कामता पटेल ,डॉ मधुसूदन पटेल, संरक्षक- दिलीप पटेल, राधेश्याम पटेल एवं संयोजक के पद पर ईश्वर पटेल को सर्वसम्मति से चयन किया गया ! 

संगठन का विस्तार हेतु कुछ  समय में अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया जाएगा जिसमें ध्यान रखा जाएगा कि हर क्षेत्र से पदाधिकारी लिया जाए एवं युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, राजनीति प्रकोष्ठ और साथ ही साथ न्याय प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा . इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ईश्वर पटेल ,धर्मेंद्र पटेल, डॉ मधुसूदन पटेल, नेतू राम पटेल ,मनरखन पटेल ,सोमनाथ पटेल, कन्हैया पटेल, महादेव पटेल ,कामता पटेल, कमल पटेल, भारत पटेल, झड़ी राम पटेल ,दुष्यंत पटेल ,मनरखन पटेल, तिहारू राम पटेल ,डॉक्टर कोमल पटेल, पचकौड़ पटेल, रुपेश पटेल, भानु पटेल ,रामस्वरूप पटेल ,संतोष पटेल, गिरवर पटेल, दामन पटेल, महादेव पटेल ,रामजी पटेल ,शिवरात्रि पटेल, धर्मेंद्र पटेल ,रामचेला पटेल, नरेंद्र पटेल ,भुवनलाल पटेल, गजानंद पटेल ,सतानंद पटेल, तातु राम पटेल,पंचु पटेल, गिरिश पटेल,  दीपक पटेल, मिलन पटेल, नोहर पटेल, नंद कुमार पटेल , राधेश्याम पटेल , टेक राम पटेल , खगेश पटेल , जगन्नाथ पटेल , माधो राम पटेल, सरोज पटेल ,दुर्गेश पटेल, महावीर पटेल, बलवंत पटेल , गंगाराम पटेल, चितेश्वर पटेल ,अन्नू पटेल, काशी राम पटेल, भारत पटेल, राधेश्याम पटेल, संतोष पटेल, भारत पटेल, जितेन्द पटेल, बिट्टू पटेल उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads