वनाचल रिसगाव क्षेत्र में क्रेडा बिजली बना शो पीस
वनाचल रिसगाव क्षेत्र में क्रेडा बिजली बना शो पीस
जयलाल प्रजापति/नगरी
वनाचल रिसगाव क्षेत्र के ग्रामीणो को आज तक बिजली की सुविधा नही मिली जिसके चलते ग्रामीणो को आज लालटेन के सहारे रात काटनी पड रही है ग्रामीणो के अनुसार क्रेडा बिजली भी मात्र शो पीस बन कर रह गया ग्रामीणो ने शासन से यहा बिजली की माग की है
उल्लेखनिय है की धमतरी जिला के अंतिम छोर पर बसा ग्राम रिसगाव ,जोरातरई ,करही ,आमाबहार ,गादुलबहारा समेत दर्जनो ग्राम है जो टायगर रिजर्व के क्षेत्र मे आता है जहा आज ग्रामीणो को मूलभूत सुविधा से जूझना पड रहा है जहा आज ग्रामीणो की सबसे बडी समस्या बिजली की बनी हुई है वही वनाचल के ग्रामीणो का स्पस्ट कहना है की जनप्रतिनिधि उन्हे सिर्फ वोट बैक के रूप मे ही ईस्तमाल करते है जब जब चुनाव आता है तो ही यहा जनप्रतिनिधि आम ग्रामीणो को लुभाने मीठी मीठी बात कर चले जाते है और चुनाव जितने के बाद मुडकर नही देखते और जब ग्रामीण अपनी समस्याओ को लेकर जाते है तो टायगर रिजर्व का पल्ला झाड देते है यही कारण है की आज क्षेत्र विकास के मामले मे सबसे पिझडा हुआ है
क्रेडा बिजली बना शो पीस
वनाचल के गावो मे बिजली आपूर्ती के लिये क्रेडा बिजली तो स्थापित कर दिया गया मगर इसके मेन्टनेस पर ध्यान नही दिया जा रहे यही कारण है की आज क्रेडा बिजली भी मात्र दिखावे के लिये रह गया ग्रामीण शंकर सोम , कृष्णा कुमार , ने बताया की आमाबहार मे छह क्रेडा प्लान्ट लगा हुआ है जिसमे मात्र एक ही चल पा रहा है बाकी बंद पडा है शिकायत करने के बाद नयी बैटरी की जगह पुरानी बैटरी ही लगा दिया जाता है जिसके चलते मात्र दो चार दिन ही बिजली जल पाती है फिर मामला जस का तस
पचपन रूपय मिट्टी तेल का रेट
ग्रामीण श्रवन कुमार , चमन कुमार , योगेश कुमार,बनवाली ने बताया की राशन दुकान मे मिट्टी तेल का रेट भी काफी बढा हुआ है ऐसे मे रात भर लालटेन के सहारे मिट्टी तेल का उपयोग भी काफी मंहगा पडता है वनाचल होने के चलते यहा रोजगार चके भी लाले पडे रहते है
क्या कहते है ग्रामीण
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को यहा का दौरा कर आम नागरिको की समस्याओ का समाधान करना चाहीये हम यहा जनप्रतिनिधि चुने है जो हमारी समस्याओ को सरकार तक पहुचा कर हमारी समस्या का समाधान करे
लोकतंत्र महोत्सव मे हम सभी बढ चढ कर हिस्सा लेते है और मतदान करते है मगर चुनाव जितने के बाद यहा जनप्रतिनिधि आते नही क्या हमारी समस्याओ का कोई मतलब नही यहा जनप्रतिनिधियो को चौपाल लगाकर समस्याओ का समाधान करना चाहीये
वनाचल मे बसने का दंश झेल रहे है आज सडक ,बिजली ,स्वास्थ्य जैसी मूलभूल विकास से वंचित है यहा जनप्रतिनियो को इन समस्याओ का समाधान करना चाहीये चाहे जैसे भी हो समस्या का समाधान हो