प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिकारी उदासीन,अब आखिर कौन लेगा इनके सुध
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिकारी उदासीन,अब आखिर कौन लेगा इनके सुध
आरंग
छत्तीसगढ़ में धान कटाई व मिसाई के सीजन में लगातार तीसरी बार बारिश से किसानों को अपूरणीय क्षति हुई है दो बार की बारिश को किसान झेल लिया किंतु तीसरी दफा बारिश एवं ओले पड़ने से किसानों की फसल खेत एवं खलिहान में ही सड़ गया क्षेत्र का किसान बीमा कंपनी से गुहार लगाते परेशान हो गए पर बजाज एलाइंस कंपनी ने ना मौके पर आकर निरीक्षण किया और न आन लाइन आवेदन लिए
जबकि सभी धान खरीदी केंद्रों में पंपलेट चिपकाकर दर्शाया गया है कि बेमौसम बारिश या प्राकृतिक आपदा होने पर टोल फ्री नंबर से संपर्क करें यह भी कहा गया है कि खेत एवं खलिहान में फसल बर्बाद होने पर मुआवजा दिया जाएगा
किसान नेता पारसनाथ साहू कृषक शैलेंद्र चंद्राकर शंकर लाल साहू लालजी साहू जनक राम आवडे सहित अनेकों किसानों ने बार-बार फोन से संपर्क किया पानी में डूबे फसल का फोटो भेजा समाचार पत्रों से ध्यान आकर्षित किया फिर भी कोई सुनवाई हुआ ना राहत प्रदान किया इससे सिद्ध होता है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरी तरह किसानों से लूट करने की योजना है केंद्र व राज्य सरकार है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से राहत दिलाने मैं नाकाम साबित हुआ है।