छुरा में दो दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन
छुरा में दो दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन
तेजस्वी यादव/छुरा
आदिवासी बाहुल्य विकास खंड छुरा के नगर मुख्यालय के बीच स्थित माँ शीतला मंदिर प्रांगण छुरा में दो दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया था।
रक्त दान-महादान के दो दिवसीय रक्त दान शिविर का शुभारंभ के मुख्य अतिथि छुरा नगर राज महल के राजा साहब कुमार यशपेन्द्र शाह थे, अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ नागरिक व संरक्षक सदस्य रेड क्रास सोसायटी नथमल शर्मा ने किया। विशेष अतिथि बतौर विधायक प्रतिनिधि व पार्षद अशोक दीक्षित, कांग्रेस के जिला महामंत्री व पूर्व नपा अध्यक्ष अब्दुल समद खान,प्रांतिय उपाध्यक्ष छ ग सर्व आदिवासी समाज व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर, जिला प्रतिनिधि वनोपज व संरक्षक सदस्य रेड क्रास सोसायटी देव सिंह रात्रे, अध्यक्ष छ ग सर्व आदिवासी समाज तहसील छुरा व सरपंच कौशल सिंह ठाकुर , बी एम ओ डाँ भारती, एवं डाँ निषाद के प्रमुख उपस्थिति में शुभारंम किया गया।
ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन जय माँ शीतला ब्लड ग्रुप छुरा एवं समाज सेवी व रेड क्रास सोसायटी के संरक्षक सदस्य मनोज आटो पार्ट के सौजन्य से किया जाता है।
अतिथियों के द्वारा माँ शीतला के पूजा आराधना कर शुभारंभ किया गया। नगर के वरिष्ठ नथमल शर्मा ने शिविर को सम्बोधन में कहा कि शास्त्रों में धनदान,,स्वर्णदान,गौदान कि महत्व बताया गया है। पर अब रक्त के दान करने से दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है। इस लिए रक्त दान को महादान कहा गया है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग छुरा की प्रशंसा करते हुए रेड क्रास सोसायटी के अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की।
रक्तदाब शिविर में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रक्तदान वीरों के द्वारा कुछ ही क्षणों में 40 यूनिट रक्त का दान किया गया।
अतिथियों का स्वागत समाज सेवी मनोज पटेल के द्वारा गुलाल, बैच और मोमेन्टो भेट कर किया गया।
मंच का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पटेल ने किया।