*जो कूरुद पहले विकास का गढ़ था,आज बन गया अपराध का गढ़* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जो कूरुद पहले विकास का गढ़ था,आज बन गया अपराध का गढ़*

 *प्रदेश में अपराध चरमसीमा में है बहन,बेटियां नहीं है सुरक्षित-चेतन साहू*



*जो कूरुद पहले विकास का गढ़ था,आज बन गया अपराध का गढ़*


राजेन्द्र साहू/मगरलोड

एक समय था की कूरुद में विकास के नाम से पूरे प्रदेश में अपना एक अलग ही पहचान बनाये थे कभी भी इस प्रकार ह्रदय विदारक अपराध की घटना यहां हुई नही,उस समय भाजपा की सरकार व दिग्गज नेता पूर्वमंत्री अजय चंद्राकर जी का प्रभाव था,जिनके नेतृत्व पर प्रसासन की कानून व्यवस्था दुरुस्त था, पर आज देखिए जब से कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश में अपराध ,अपराध ,अपराध ही नजर आता है माता,बेटियां आज इस नगर कूरुद में सुरक्षित नहीं है ये छोटी सी बच्ची वो भी सात साल उनके साथ इस प्रकार अनैतिक घटना होना पूरे जिले साथ साथ प्रदेश को शर्मसार करता हैं,कही न कही पुलिस प्रसासन कार्य प्रणाली हमेसा की तरह संदेह में रहता है वही भाजपा युवामोर्चा जिला महामन्त्री चेतन साहू जी ने बताया कि आये दिन इस प्रकार की घटना से पूरे प्रदेश को शर्मसार कर रही है जो कूरुद विकास की आयाम गढ़ रही थी आज वहां अपराध का गढ़ बनता जा रहा है ऐसी कूरुद नगर में 6 महीने एक नबालिक बेटी लापता जिन्हें आज तक पुलिस प्रसासन नही ढूढ़ पाई है ,कालेज की छात्रा के साथ रेप की घटना भी इसी कूरुद से लगे गांव में हुआ उनका भी आजतक आरोपी नही पकड़ा गया है इतना ही नही कूरुद,भखारा मेघा,मगरलोड में पश्चिम बंगाल से भी बहुत सारे फेरीवाले घूम रहे है जिनकी न कोई जांच पुलिस प्रसासन नही की वे व्यक्ति रोहंगिया या आपराधिक व्यक्ति है या नहीं उस पर कभी पुलिस प्रसासन गंभीरता दिखाई दी हैं ,वही सरकार के गृहमंत्री की बात करे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत नही कर पा रहे है सुस्त प्रसासन व्यवस्था पूरे प्रदेश में चल रहा हैं,लूट ,मारपीट,छेड़खानी,रेप जुआ,सटा, अवैध शराब जैसे कार्य को अंजाम देने में अपराधियो में डर नहीं है आये दिन ऐसी घटना हो रही है जो बड़ी निंदनीय है,प्रसासन की सुस्त प्रसासनिक रवैय्या से आम जनता परेशान है ,न्याय मिलना मुश्किल है! पीड़ित परिवार को आज भी ऐसी सरकार से न्याय मिलने की उम्मीद नही है पूरा प्रदेश में जंगलराज चल रहा हैं!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads