*कालेज छात्रा विद्या साहू ने किये 15 वर्ष के नीचे वालो को वैक्सीनेशन लगाने की अपील*
*कालेज छात्रा विद्या साहू ने किये 15 वर्ष के नीचे वालो को वैक्सीनेशन लगाने की अपील*
*राजेंद्र साहू / मगरलोड*
अभी कोरोना कॉल चल रहा है। इस वक्त हमारा देश कठिन समय से जूझ रहा है कॉलेज छात्रा विद्या साहू ने अपील करते हुए कहा कि हमारे पास कोरोना वायरस से बचने का सरल और सुविधाजनक एकमात्र रास्ता है ।वैक्सीन हमारे शरीर में वायरस के प्रति इनिमुयूनिट को बढ़ाता है इससे हमारे शरीर में कोरोनावायरस का खतरा कम हो जाता है कालेज छात्रा विद्या साहू ने कहा कि पुराना एक गंभीर समस्या बन गई है पिछले 2 साल में कई मौतें हुई हैं। जिसे लोग कोरोना का नाम दे रहे हैं और डरे हुए भी हैं डर की वजह से कई लोग टीकाकरण करवाने से बच रहे हैं। टीका लगने के बाद बच्चों को टीका लगाने का समय है बच्चों के परिवार वालों से अपील करती हूं कि टीकाकरण करवाएं और टीकाकरण के समय बच्चों के साथ रहे ताकि बच्चे को डर और भय मुक्त हो।