*देर रात तक महाविद्यालय स्टाप द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लिए* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*देर रात तक महाविद्यालय स्टाप द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लिए*

 *देर रात तक महाविद्यालय स्टाप द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लिए*



राजिम

प.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कार्य जमा करने के लिए आदेश प्रस्तवित किया गया था और उच्चा शिक्षा संचालनालय द्वारा कोविड-19 नियमो का पालन करते हुऐ एक तिहाई स्टाप को महाविद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है ।शासकीय राजीव  लोचन महाविद्यालय में अमहाविद्यालय छात्र-छात्राओं की जबरदस्त भीड़ ,ऑनलाइन कार्य के हार्डकॉपी को जमा करने के लिए भीड़ जमा हो गई ।



 कोविड -19 के नियमों का पालन करने में महाविद्यालय परिवार ने  छात्र हिट को देखते हुए ऑफलाइन फीस जमा के साथ ऑनलाइन पद्धति से भी जमा करने का प्रयास किया है छात्र-छात्रों की सुविधाएं और कोविड महामारी को रोकने के लिए महाविद्यालय स्टाप सुबह से देर रात तक फॉर्म जमा कर रहे है ।जिसमे छात्र छात्राओं को राहत महसूस हो रही है । जिसमे N.S.S व N.C.C के छात्र-छात्राओ का देर रात तक सहयोग रहा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads