आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..22-01-2022*..🎋


✍🏻हमारा व्यवहार कई बार हमारे ज्ञान से अधिक अच्छा साबित होता है। क्योंकि जीवन में जब विषम परिस्थितियां आती हैं, तब ज्ञान हार सकता है किन्तु व्यवहार से हमेशा जीत होने की संभावना रहती है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


♻🍁♻🍁♻🍁♻

  💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है। कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है। क्योकि अभिमान की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है, और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी फ़रिश्ता बना देती है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*22 जनवरी:-*_ जब हम आत्माए सर्वशक्तिमान परमात्मा को सच्चे और साफ़ दिल से याद करते है तो सर्व संबंधो का सुख स्वतः प्राप्त। होता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चे जाना है, देह सहित, सब कुछ छोड़कर l फिर क्यों बैठे हो इसे पकड़ कर, इसके मोह ममता में फसकर l👶🏻

🧒🏼 संपूर्ण पवित्र बनो, एक परमात्मा पिता की, याद में रहकर l कोई सूक्ष्म विकार भी ना रहे, आत्मा के अंदर l मौत से पहले, पहुंचना है मंजिल पर l👣

🥸 देह अभिमान को, मिटाकर I देह की अनेक इच्छाओं को त्यागकर, इसे चलाओ मालिक बनकर I👳🏻‍♂️ 

🤲🏻सदा ईश्वरीय सर्विस में रहकर, पुण्य कर्म का खाता जमा कर I स्वयं भगवान आया है धरती पर l पूरा ध्यान दो, उनकी याद और पढ़ाई पर l 🗣️

👥हम बच्चों पर, सर्व खजाने लूटा रहा है ईश्वर l अब ले लो उनसे, अनेक जन्मों के लिए झोली भरकर l फिर काम आएंगे, यही खजाने कल्प भर l 👨🏻‍💻

🪙अभी इस अति मूल्यवान समय को समझ कर, स्वराज्य को प्राप्त कर l फिर 21 जन्म राज्य करोगे, सारे विश्व पर, पावन देवी देवता बनकर l👸

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*जीवन की सबसे बड़ी ग़लती वही होती है,*

*जिस ग़लती से हम कुछ सीख नहीं पाते है..*

*कर्म करो तो फल मिलता है,*

*आज नहीं तो कल मिलता है...*

*जितना गहरा अधिक हो कुआँ,*

*उतना मीठा जल मिलता है....*

             *ॐ शांति*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*जो बदला जा सके उसे "बदलिये",*

*जो  बदला ना जा सके उसे "स्वीकारिये",*

*जो स्वीकारा न जा सके उससे दूर हो जाइये, लेकिन खुद को "खुश" रखिये...*

*क्योंकि वह भी एक बड़ी "जिम्मेदारी" है।*

*"ढोंग" की जिंदगी से*
*"ढंग" की जिंदगी*
*कहीं "बेहतर" है।*


Good👆🏻💫🇲🇰🌅🧘🏻‍♀️🧘🏻‍♂️morning😊
🙏 *ॐ शांति* 🙏

लोगों के कर्मों के अनुसार अगर हमारे मनोभाव खराब या *अच्छे* हो रहे... तो *निश्चित* मानो कि हमने अपनी मानसिक स्थिति की डोर अन्य लोगों के *हाथों* में सौप दी है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
यदि दो पेड़ों को एक साथ लगाया जाए मगर देख रेख एक ही पेड़ की की जाए, एक ही पेड़ का ध्यान रखा जाए और समय - समय पर खाद पानी भी उसी एक पेड़ को दिया जाए तो सीधी सी बात है कि जिस पेड़ पर ध्यान दिया जाएगा वही अच्छे से पुष्पित और फलित हो पायेगा। ठीक ऐसे ही सुख पर ध्यान केंद्रित करोगे तो जीवन में सुख की ही वृद्धि पाओगे और दुख पर ध्यान केंद्रित करोगे तो जीवन में दुख ही दुख प्राप्त होंगे।
            Om shanti
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

🎈🎍🎈🎍🎈🎍🎈🎍🎈


अनमोल वचन :


मधुर सम्बन्ध पैसे से भी बड़े होते हैं क्योकि.........जब पैसा फेल हो जाता है,तब मधुर सम्बन्धों से स्थिति सम्भाली जा सकती है ।इसलिए सम्बन्धों की हमेशा कदर करनी चाहिए । 


🙏ओम् शान्ति 🙏


💐आपका दिन शुभ हो 💐


🎈🎍🎈🎍🎈🎍🎈🎍🎈

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads