कलेक्टर ने किया राजिम मेला स्थल का निरीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कलेक्टर ने किया राजिम मेला स्थल का निरीक्षण

 कलेक्टर ने किया राजिम मेला स्थल का निरीक्षण



आगंतुकों के लिए लक्ष्मण झूला शीघ्र  प्रारम्भ करने के निर्देश




गरियाबंद

 24 जनवरी// कलेक्टर नम्रता गांधी ने सोमवार शाम  राजिम में राजिम मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मुख्य मंच का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। व्हीआईपी रोड पर पर्यटन सूचना केंद्र, टूरिस्ट इनफॉरमेशन सेंटर खोलने संबंधी जरूरी निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं । उन्होंने लक्ष्मण झूला का अवलोकन करते हुए  इस माहअंत तक उसे श्रद्धालुओं के लिए खोलने  के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं । कलेक्टर द्वारा राजिम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जायजा लिया । इस दौरान डॉक्टरों से बातचीत कर संसाधनों की जानकारी ली और वार्ड का निरीक्षण किया किया गया । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई तहसीलदार  अनुपम टोप्पो एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे  ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads