आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 600 आयुष्मान मित्रो को कार्य से अचानक हटाये जाने व रोजी रोटी छीने जाने पर कार्यरत मित्रो ने राज्यपाल को लिखा पत्र
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 600 आयुष्मान मित्रो को कार्य से अचानक हटाये जाने व रोजी रोटी छीने जाने पर कार्यरत मित्रो ने राज्यपाल को लिखा पत्र
रायपुर
कार्यरत कर्मचारियों ने अपने पत्र में पूरा ब्यौरा देते माननीय राज्यपाल महोदय जिला रायपुर छ.ग. पद यथावत बनाए रखने हेतु । जी . निवेदन है कि हम आयुष्मान मित्रो विगत 8 वर्षों से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत डॉ . खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत निजि चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे है ,
जिसमें हमारे द्वारा भर्ती होने वाले मरीजों को योजनांतर्गत निशुल्क लाभ प्रदान कराने एवं उनका सहयोग करना तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं पंजीयन का कार्य किया गया तथा हमारे द्वारा कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर अपनी घर की परवाह किये बगैर सेवा दिये है एवं अनेक कोरोना मरीजों का योजनांतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाकर उनका निशुल्क इलाज कराने में सहयोग प्रदान किया है , जिससे हितग्राहीयों को आर्थिक भार में मदद मिली है । उसके बावजूद भी अब हमें अचानक से सेवानिवृत्त किया जा रहा है , जो कि उचित नहीं है । आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में आयुष्मान मित्रों की विशेष भुमिका है । क्योंकि मरीज के हित में मित्रा की विशेष योगदान मुख्य है । आयुष्मान मित्रों का जीवकोपार्जन इसी से चल रहा है । इस पद में अधिकतर महिलाएं है , जिसका घर परिवार इसी पद आश्रित हैं । पुरे छत्तीसगढ़ में 600 आयुष्मान मित्रा कार्य कर रहे है । अतः आपसे निवेदन है कि हम सभी आयुष्मान मित्रों को हमारी नौकरी में वापस रखकर की महान कृपा करें । और भी लिखा कि अतिशीघ्र यह आदेश तत्काल निरस्त कर कार्य दिया जाए ।