*कुमारी डामेश्वरी की मातृत्व मय गीत को सुनकर भावुक हुए विधायक* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कुमारी डामेश्वरी की मातृत्व मय गीत को सुनकर भावुक हुए विधायक*

 *श्रेष्ठ समाज एवं राष्ट्र निर्माण का सपना साकार करेगी बेटियां : रंजना साहू*



*कुमारी डामेश्वरी की मातृत्व मय गीत को सुनकर भावुक हुए विधायक*


 *राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रुद्री के शासकीय आदर्श मैट्रिक अनुसुचित जनजाति कन्या छात्रावास में जाकर बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित की विधायक ने*


  जितेंद्र महमल्ला /धमतरी


राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है, इस दिन समाज में बालिकाओं के सामने आने वाली असमानताओं को दूर कर जागरूकता फैलाने हेतु प्रारंभ किया गया। इसी पावन पुनीत अवसर पर महिला शक्ति की पहचान धमतरी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने रुद्री के शासकीय आदर्श मैट्रिक अनुसुचित जनजाति कन्या छात्रावास में जाकर बालिकाओं के साथ बालिका दिवस मनाई। उन्होंने समस्त बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दिए एवं उन्होंने कहा कि हमारा संपूर्ण समाज में बेटियां  अब बोझ नहीं है, बल्कि समाज राष्ट्र, के साथ-साथ परिवार का आधार बन चुकी है, विभिन्न विषमताओं के बाद भी आज बालिकाएं सभी क्षेत्र में इन विषमताओं को दूर कर अपना नाम रोशन करने के साथ संपूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। आज कुदरत की सबसे अनमोल उपहार है बेटियां, वह स्वयं अपने आत्मबल से खड़े होकर माता-पिता का नाम रोशन कर रही है, सशक्त भारत का आश्रय बनकर बेटियां आज नई ऊंचाइयों को छूकर प्रशासनिक पदों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। विधायक ने आगे कहा कि संपूर्ण जग में मुस्कान देकर साक्षरता, शिक्षा, राजनीति, अर्थ, सहित सभी क्षेत्रों में बालिका आगे बढ़ी है। विधायक कुमारी डामेश्वरी ध्रुव के गीत को सुनकर भावुक होते हुए एवं समस्त उपस्थित जन उनके सुमधुर संगीत से प्रभावित होकर बेटियों की दुख-दर्द-सुख सभी भावनाओं को जानी। इसीलिए विधायक ने समस्त मानव समाज को कहां की अपने घर के आंगन की फूल की तरह संजोकर बेटियों को रखें, संपूर्ण शक्ति स्वरूप मातृत्व के साथ वह बेटियां आपका नाम रोशन करेगी इनका मुझे पूरा विश्वास है। इस कार्यक्रम पर मुख्य रूप से शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, महिला मोर्चा सदस्य ममता सिन्हा, रेशमा शेख, महेश कुमार सहित विभिन्न जन पहुंचे। शासकीय आदर्श मैट्रिक अनुसुचित जनजाति कन्या छात्रावास के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहायक आयुक्त डॉ रेशमा खान, मंडल संयोजक श्वेता वर्मा व छात्रावास अधीक्षिका सरिता चंद्राकर, कुमारी शीतल, प्रेमलता, नुतेशवरी, भारती, गीतांजलि, मुस्कान, गुंझि दीवान, कविता, जितेश्वरी उपस्तिथ रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads