राजिम तहसील के पथर्रा स्थित गुरुदेव राइस मिल राइस मिल का किया अधिकारियों ने सत्यापन
राजिम तहसील के पथर्रा स्थित गुरुदेव राइस मिल राइस मिल का किया अधिकारियों ने सत्यापन
राजिम.
वर्तमान में धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग का कार्य शासन की प्राथमिकता योजनाओं में है ।इसी कार्य मे तेजी लाने के लिए क्षमता अनुसार बैंक गारंटी एवं धान के उठाव तेजी हेतु राइस मिलरों को निर्देशित किया गया है।धान खरीदी की प्रक्रिया में मिलर समय पर धान का उठाव करें, एवं उनके द्वारा नियमों के अनुरूप मिल का संचालन समय सीमा अनुसार हो यह निर्देश जारी किये गए हैं।
इसी कड़ी में एसडीएम राजिम श्री अविनाश भोई तहसीलदार राजिम एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनुपम आशीष टोप्पो ,खाद्य निरीक्षक राजिम सुश्री सोनाली ठाकुर एवं सहकारिता निरीक्षक श्री मोहित गड़तिया एवं राजस्व स्टाफ ने राजिम तहसील के पथर्रा स्थित गुरुदेव राइस मिल राइस मिल का सत्यापन किया गया ।
साथ ही सत्यापन के दौरान बी-1 पंजी का प्रस्तुत ही नही किया गया साथ ही कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत निर्देशो अनुसार जानकारी मौके पर प्रदान नही की गई ।
अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि राइस मिलर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में कस्टम मिलिंग संबंधी त्रैमासिक विवरणी प्रस्तुत नहीं की जा रही है ।
एसडीएम ने बताया कि गुरुदेव राइस मिल पथर्रा रोड राजिम
का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 6 का स्पष्ट उल्लंघन है जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 07 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इस संबंध में सत्यापन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया जा रहा है।