कोरोना महामारी के तीसरे चरण के प्रकोप के मद्देनजर सांसद सुनील सोनी एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा राजिम में तैयारियों का लिया जायजा
कोरोना महामारी के तीसरे चरण के प्रकोप के मद्देनजर सांसद सुनील सोनी एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा राजिम में तैयारियों का लिया जायजा
गोबरा नवापारा नगर
कोरोना महामारी के तीसरे चरण के प्रकोप के मद्देनजर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा राजिम में तैयारियों का जायजा लिया तथा स्वस्थ अमले को सतर्क और सजग रहने का निर्देश दिया श्री सोनी ने कहा कि दूसरे लहर में हुई चूक की तीसरे लहर में पुनरावृति ना हो तथा अभी से सारे एहतियाती कदम उठाए जाय। उन्होंने नवस्थापित ऑक्सीजन प्लान्ट की पाइप लाइन बिछाने का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं अस्पताल में सभी प्रकार की जीवनरक्षक दवाइयों का स्टॉक रखने का निर्देश दिया। साथ ही गोबरा नवापारा नगर पालिका परिषद उप चुनाव वार्ड क्रमांक 14 के श्रीमती मधु तरुण बाफना पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह में भी रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी जी ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया इस अवसर पर इस अवसर पर एस डी एम निर्भय साहू, कोविद नियंत्रण अधिकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी , महामंत्री नवल साहू , रेशम हुंदल , अनुज राजपूत सोलंकी मुकुल मिश्रा रोमी चावला , रेशम हुंदल , मुकुुद मेंश्राम , मनीष चौधरी ,परदेशी राम साहू , अजीत चौधरी , श्रीमती साधना सौरज , श्रीमती धनवती साहू , श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन , श्रीमती संतोषी कंसारी , श्रीमती किरण सोनी , जनक केसारी , अकरम रिजवी , मुस्ताक सुलड़ा , मनीष देवांगन , तरुण बाफ़ना , मुकेश निषाद , ईश्वरी देवांगन , कैलाश तिवारी , पार्षद बाबी चावला , योगेंद्र कंसारी , माया राम साहू , चुम्मन क़दरा , श्रीमती पद्मिनी सोनी , श्रीमती ओम कुमारी साहू , अजय कोचर , रामा यादव , दिलीप शिवानी , तुकाराम साहू , हेमू यादव , दिलीप देवांगन , श्रीमती शशि ठाकुर , विनीत बाफना , अंबे कंसारी , संजय साहू , सुमित सिन्हा सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।