आंचलिक खबर
*नवा साल में रेडक्रास ने बांटे मास्क साबुन*
शनिवार, 1 जनवरी 2022
Edit
*नवा साल में रेडक्रास ने बांटे मास्क साबुन*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा धमतरी जिला संगठक डा.शैलेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक काउंसलर अवध राम साहू के द्वारा गौरव ग्राम मेघा में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए नया साल पर लोगों को साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया।
साथ ही 2 गज दूरी मास्क है जरूरी एवं टीका लगाने लोगों को प्रेरित किया गया l जिसमें जीवराखन, चित्रसेन, हरीश साहू, बंसीलाल, लक्ष्मी, निषाद, दुल्लू , कमलेश, गीताबाई आदि लोगों को साबुन एवं मास्क वितरण किया गयाl जिसमें रेड क्रॉस वॉलिंटियर देवनाथ साहु, शैलेंद्र कुमार, यशवंत पटेल, शाहिद खान, कुलभूषण का भरपूर सहयोग रहा l
Previous article
Next article