*सात माह में ही परिवार की तरह घुल मिल गए रावटे* *पहली पोस्टिंग सिलतरा से हुआ स्थानान्तरण,स्टाफ ने दी विदाई*
*सात माह में ही परिवार की तरह घुल मिल गए रावटे*
*पहली पोस्टिंग सिलतरा से हुआ स्थानान्तरण,स्टाफ ने दी विदाई*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवां
पुलिस अकैडमी चंदखुरी से सात माह पूर्व पहली पोस्टिंग पर सिलतरा में पदस्थ हुए प्रधान आरक्षक थान सिंह रावटे का तेलीबांधा स्थानांतरण होने पर चौकी प्रभारी सहित सभी स्टाफ ने उन्हें विदाई दी।
मात्र सात माह में ही श्री रावटे यहां सभी पुलिस कर्मियों से परिवार की तरह आपस मे इतने घुल मिल गए की उनके स्थान्तरण होने पर जब वह यहां से जाने लगे तो सभी ने उन्हें अपनी अपनी ओर से शुभकामनाएं दी आदिबासी वर्ग में आने वाले श्री रावटे का मिलनसार व्यक्तित्व उनकी सज्जनता के सभी कायल रहे पूर्व में वह पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग दिया करते थे चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने उनके थाना तेलीबांधा स्थानांतरण होने पर विदाई दी ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।