आंचलिक खबर
शोभा राम साहू के पिता के दशगात्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रायपुर सांसद सुनील सोनी जी
बुधवार, 19 जनवरी 2022
Edit
शोभा राम साहू के पिता के दशगात्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रायपुर सांसद सुनील सोनी जी
पोंड-चंपारण
ग्राम चम्पारन के किसान पूर्व सरपंच , चम्पारन साहू समाज के अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर चम्पारन के अध्यक्ष शोभा राम साहू के पिता जी श्री मोती राम साहू के दशगात्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुनील सोनी जी पुर्व संगठन मंत्री आदरणीय रामप्रताप जी पुर्व विधायक देव जी भाई पटेल भाई युधिष्ठिर चन्द्राकर जी मण्डल अध्यक्ष भाई नारायण यादव सहित मण्डल के कार्य करता जनपद सदस्य किसोर साहू जी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण गिलहरे सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article