कर्मचारियों-अधिकारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी लगाकर किया कार्य
कर्मचारियों-अधिकारियों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी लगाकर किया कार्य
आरंग-
छत्तीसगढ कर्मचारी-अथिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर फेडरेशन के तहसील संयोजक माणिक लाल मिश्रा,सहसंयोजक टेपेन्द्र बैस एवं फेडरेशन के महासचिव संतलाल साहू की अगुवाई में आरंग विकास खंड के सभी कार्यालयों एवं विद्यालयों के कर्मचारी-अधिकारीगण आज दूसरे दिन भी केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग लेकर "हमे चाहिए न्याय " ऑनदोलन के अंतर्गत काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर कार्य किया ज्ञातव्य है पूर्व मे फेडरेशन द्वारा 28 एवं 29 जनवरी को पूरे राज्य मे दो दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था जिसे कोविड-19 के बढते प्रभाव को ध्यान मे रखकर काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया गया साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर अपने लिए न्याय की मांग की जिसमें प्रमुख रूप फेडरेशन के सचिव अनिता सोनी,सहसचिव अरविंद वैष्णव,लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केशव कुमार डहरिया,स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनेश कुमार बघेल, छत्तीसगढ शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र देशलहरे,छत्तीसगढ व्याख्याता संघ के अध्यक्ष गोपत राम टंडन,छत्तीसगढ पटवारी संघ से राहुल जोशी,कोषालय अधिकारी संघ से एच.एल.यादव, छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से रामकुमार सिन्हा सहित सभी विभागो के कर्मचारी- अधिकारी शामिल रहे।
कर्मचारी - अधिकारीगण 31जनवरी तक लगातार अपने मौलिक अधिकार की पूर्ति के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को ट्वीट करेंगे।