अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज संस्थान मण्डला के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
मंडला
ब्रह्माकुमारीज मंडला के द्वारा "विश्व शांति भवन" बस स्टैंड के पीछे गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मंडला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी,साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी व ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन के द्वारा झंडा फहराया गया।
इस अवसर पर मंडला सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी जी,साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी जी व ब्रह्माकुमारी शिवकुमारी बहन और ब्रह्माकुमार भाई बहने साथ में मिशन एकेडमी के युवा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
उसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी जी ने सभी भाई बहनो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमे अपने कर्म और चलन पर अटेंशन रखकर हर कार्य करना है जिससे हम अपने देश का नाम रोशन कर सकें।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदीजी ने बताया कि हमारे हर कार्य विधिपूर्वक होने चाहिए, क्योंकि विधि से ही सिद्धि प्राप्त होती है। राजयोग का आधार ही है विधि द्वारा सिद्धि प्राप्त करना है।
इसके बाद सभी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रसाद बांटा गया।