आज का सुविचार
आज का सुविचार(चिन्तन)
मंगलवार, 4 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..04-01-2022*..🎋
✍🏻जब दर्द और कड़वी बोली, दोनों सहन होने लगे। तो समझ लेना की, जीना आ गया! घमंड से अपना सर ऊँचा न करें! जीतने वाले भी अपना मेडल, सिर झुका के हासिल करते हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻खूबसूररत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है, ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है, ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है, लेकिन एक अच्छा इंसान हमेसा अच्छा इंसान ही रहता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*मुश्किलें* इतनी बड़ी नहीं होती... जितना हम उन्हें सोच-सोच कर बना लेते हैं। *परमात्मा* का साथ हर मुश्किल को *सहज* कर देता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*04 जनुअरी:-*_ इस दुनिया में खुद को गेस्ट समजेंगे तो दुसरो को दुःख देने वाले संस्कारो को गेट आउट कर सकेंगे।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💞💞💞💞💞💞💞💞
*तुम जो कुछ दोगे, वही तुम्हें एक बीज के असंख्य फलों की भांति बहुत बड़े परिणाम में वापस मिल जाएगा ,,,, अतः सुख चाहते हो तो सुख दो,,, प्रेम चाहते हो तो प्रेम का दान करो ,,,,सम्मान चाहते हो तो सब का सम्मान करो,,,,,*
ओम शांति
💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*चुपचाप दैवी गुणों की संपत्ति कमाने में लगे रहो,,, न तो ढिंढोरा पीटो,,, और न केवल बात बनाने में ही जीवन बिताओ,,,, बात बनाने वाले कहीं के नहीं रहते,,,*
ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🏵🍃
अनमोल वचन :
मीठे शब्द और अच्छा व्यवहार ही इंसान को बादशाह बना देते हैं केवल पैसों से आदमी अमीर नहीं होता,असली अमीर वह है जिसके पास अच्छी सोच, मधुर व्यवहार और सुन्दर विचार होते हैं।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰
♥ मीठे बच्चे देह अभिमानी जीवन, खुद के लिए और दूसरों के लिए भी है परेशानी l यह दुनिया अब, पतित कांटो का जंगल बनी l जिसमें सबसे खतरनाक जानवर है, मनुष्य प्राणी l 🫂
🦚मीठे बच्चों बनो अब, आत्म अभिमानी l जिससे सारी खामियां, खत्म हो जाएगी पुरानी l फिर से बन जाओगे, पावन खुशबूदार फूल रूहानी l ख्यालात रहेंगे सदा,ऊंचे आसमानी l🌨️
🛸बहुत ही मीठी,मधुर, बन जाएगी वाणी l कर्मों से बन जाओगे, दिव्य गुणों के महादानी l देह अभिमान के मिट जाएंगे, सारे विकार शैतानी l आत्मा परमात्मा और सृष्टि चक्र के, बन जाओगे यथार्थ ज्ञानी l😇
💰खुद को तथा सर्व को लगेगी प्यारी, यह ईश्वरीय जीवन अपनी l सारे संसार के लिए, बन जाओगे वरदानी l सर्व ईश्वरीय खजानों से, बन जाओगे संपन्न धनी l 🎢
✌🏻फिर से 21 जन्म, सोने के महलों में जाकर रहोगे, बनकर महाराजा और महारानी l नई दुनिया से फिर शुरू होगी, यह सृष्टि चक्र की कहानी l जो मुख्य रूप से, हम भारतवासी हीरो पार्टधारी, आत्माओं पर है बनी l🛕
🙏 *ॐ शांति* 🙏
उचित समय पर किया गया *छोटा* कार्य भी बहुत *उपकारी* होता है। जबकि समय गुजर जाने के बाद किया हुआ महान कार्य भी *व्यर्थ* होता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Previous article
Next article