*युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व नौकरी देकर वादा पूरा करे भूपेश सरकार- रिकेश साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व नौकरी देकर वादा पूरा करे भूपेश सरकार- रिकेश साहू*

 *युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व नौकरी देकर वादा पूरा करे भूपेश सरकार- रिकेश साहू*



राजिम/गरियाबंद

भाजयुमो गरियाबंद के जिला उपाध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनकी सरकार बनने से अब तक प्रतिमाह 25 सौ रूपए की दर से बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है रिकेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के शीर्ष में ही इस बात का उल्लेख किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रूपए की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस के इस घोषणा पत्र पर आँख बंद कर भरोसा करते हुए जी भर कर अपना वोट कांग्रेस पर लुटा दिया  लेकिन बेरोजगार युवक इस बात को नहीं जानते थे कि वे आने वाले दिनों में कांग्रेस सरकार के हाथों खुद लुट जाएंगे आखिर हुआ भी वही सरकार बनते ही बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार ने आज 3 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी बेरोजगारों को एक महीने का भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया है प्रदेश की भूपेश सरकार,आज की तारीख में बेरोजगार युवकों का प्रति युवक प्रति माह 25 सौ रूपए की दर से 36 महीनों का कुल 90-90 हजार रूपए की देनदार है अगर इतनी राशि एकमुश्त भूपेश सरकार बेरोजगार युवकों को दे देती है तो निश्चित तौर पर बेरोजगार युवा उन पैसों से कोई न कोई छोटा-मोटा रोजगार शुरू कर सकता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो ने पिछले दिनों इस मामले में पूरे प्रदेश में एक साथ धरना-प्रदर्शन किया था लेकिन भूपेश सरकार अपने घोषणा पत्र के बाकी घोषणाओं की तरह इस घोषणा को भी पूरा करने में कोई रूचि नहीं दिखा रही है रिकेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि घोषणा पत्र तैयार करने वाले टी.एस.सिंहदेव जी के साथ ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री वाले फ़ॉर्मूले पर तो मुख्यमंत्री ने पल्टी मारी ही, सरकार बनाने में सहयोग करने वाले महिलाओं के साथ शराबबंदी मुद्दे पर और बेरोजगार युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ता मुद्दे पर भी धोखाधड़ी करने में मुख्यमंत्री ने गुरेज नहीं किया है रिकेश ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि याद रखिए मुख्यमंत्री जी महिलाओं और युवाओं के हाथ में सरकार बनाना या गिराना होता है आपने इन दोनों वर्गों के साथ जो दगाबाजी की है, उसकी कीमत आपको अगले चुनाव में सत्ता गंवाकर चुकानी होगी क्योंकि छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं को आप एक बार बेवकूफ बना सकते हैं, लेकिन बार-बार नहीं रिकेश ने बताया कि अभी पिछले दिनो ही छेरछेरा पर्व पर राजिम के कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल के किरवई में स्थित निवास को युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने युवाओ के   मांग को लेकर घेराव किया गया था ताकि राजिम विधायक हमारी मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुँचा सके आगे कहा की छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नही करेगी कांग्रेस सरकार अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads