आरंग नगर के इस कालोनी में मनाया गया कालोनीवासी गणतन्त्र दिवस - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर के इस कालोनी में मनाया गया कालोनीवासी गणतन्त्र दिवस

 आरंग नगर के इस कालोनी में  मनाया गया कालोनीवासी गणतन्त्र दिवस



आरंग 

दीनदयाल कालोनी में गणतंत्र दिवस उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। पंडित दीनदयाल कालोनी के वरिष्ठ नागरिकों और विकास समिति के सदस्यों द्वारा झण्डा पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दीपक चंद्राकर पार्षद द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया तत् पश्चात् बच्चों एवं नागरिकों द्वारा ससम्मान राष्ट्रगान किया गया।



कोविड नियमों के कडाई से पालन करते हुए सुरक्षित दुरी व मास्क का उपयोग कर कालोनी में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का बैच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रारंभिक उद्बोधन में मधूसूदन साहू ने गणतंत्र पर्व का महत्व बताया।अध्यक्षअनिल सिंह ठाकुर ने कालोनी में हो रहे विकास कार्य के लिए पार्षद एवं  मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के प्रति आभार प्रकट कर आपसी सहयोग के साथ कालोनी के विकास को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। पंडित नरेन्द्र द्विवेदी द्वारा भक्ति पूर्ण गीत प्रस्तुत कर सादगी और प्रेम का संदेश दिया गया । कु प्रिया साहू श्रीमती भारती साहू एवं श्रीमती चमेली साहू द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत से सभा में रौनक आ गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि  दीपक चंद्राकर  पार्षद द्वारा अपने अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों के पालन का संदेश देकर प्रार्थना शेड के चारो ओर स्टील पाईप से घेरा कराने की घोषणा किया। कार्यक्रम को मदन लाल साहू बी आर साहू, परमेश्वर चंद्राकर , नरेन्द्र साहू, देवेश साहू एवं एम एल तारक ने संबोधित किया। 

जागृति महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह श्रीमती कुसुम तारक द्वारा खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी कविता का पाठ किया  जिससे बच्चों के मन में देश प्रेम के साथ वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति कृतज्ञता का भाव उपन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन में चंद्रेश तिवारी एवं अशोक साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads