मानव धर्म का पालन करते हुए पुलिस चौकी सिलतरा को ट्रांपोर्टर ने की एंबुलेंस दान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मानव धर्म का पालन करते हुए पुलिस चौकी सिलतरा को ट्रांपोर्टर ने की एंबुलेंस दान

मानव धर्म का पालन करते हुए पुलिस चौकी सिलतरा को ट्रांपोर्टर ने की एंबुलेंस दान



  सुरेन्द्र जैन / धरसीवां

ओधोगिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले जेके ट्रांसपोर्ट के मालिक जेके दुबे ने मानव धर्म का पालन करते हुए पुलिस चौकी सिलतरा को एंबुलेंस दान की।

  सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के हाथों में जेके दुबे ने एंबुलेंस की चावी प्रदान की  इस अवसर पर चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन व चौकी का स्टाफ मौजूद था ।



     यहां यह बताना  होगा कि सांकरा सिलतरा क्षेत्र में सिक्स लाइन के बेतरतीब ढंग से बनने के कारण आये दिन दुर्घटनाए होने लगी है पूर्व में सिंगल रोड के समय जाम जरूर लगता था लेकिन इतनी दुर्घटनाए नहीं होती थी जितनी सिक्स लाइन गलत ढंग से बनाने के कारण अब होने लगी हैं दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पहुचती है लेकिन कई बार एक साथ एक से अधिक स्थानों पर दुर्घटनाए होने के कारण गंभीर घायलों को तत्काल धरसीवां फिर रायपुर भेजना पड़ता है ऐंसे में जेके दुबे ट्रांसपोर्टर द्वारा दी गई एंबुलेंस दान सड़क हादसों में घायलों को नया जीवन देने में कारगर साबित होगी जेके दुबे  के इस मानवीय धर्म की सभी प्रशंसा कर रहे हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads