आज का सुविचार
आज का सुविचार-चिंतन
आज का सुविचार(चिन्तन)
बुधवार, 19 जनवरी 2022
Edit
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..19-01-2022*..🎋
✍🏻भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar*
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻सही कर्म वह नहीं है, जिसके परिणाम हमेशा सही हो, अपितु सही कर्म वह है, जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो। जिंदगी में पराया कोई नहीं होता सिर्फ मन का वहम है, भरोंसा रूका तो इंसान पराया होता जाता है, और सांसे रूकी तो शरीर।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*19 जनवरी:-*_ संसार के दुखो को दूर करने के लिए पहले स्वयम को सुखो से। सम्पन बनाना पड़ेगा जो परमात्मा की याद से संभव है।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
अनमोल वचन :
यही सच है,आखिरी समय हमारे साथ कर्मो की दौलत ही जाएगी,हम चाहे कितनी बेईमानी से पैसा,हीरे,सोना, चांदी इकट्ठा कर लें, सब यही रह जाएगा..इसीलिए यह जो जीवन हमें प्रभु ने उपहार दिया है, उसमें अच्छे कर्म करें,लोगों की भलाई के काम कीजिए बिना किसी मतलब के और अर्जित कीजिए अच्छे कर्मो की अनमोल दौलत..जो हमारे हमेशा काम आयेगी और साथ जाएगी !!
🙏ओम् शान्ति🙏
♻️आपका दिन शुभ हो ♻️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*रहिमन नर , क्या बड़ा,*
*समय बड़ा बलवान,*
*पशु पक्षी आजाद हैं ,*
*पिंजरे में इन्सान।*
*इसीलिए समय का आदर करें*
*दौर निराशा का भले,*
*होना नहीं अधीर*
*कर्म सदा करते रहो,*
*बदलेगी तस्वीर*
ओम शांति
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
*हारने ना देना मेरे प्रभु ..*
*कठिन इम्तेहान है*
*जीत में ही प्रभु....*
*हम दोनों का मान है*
*क्योंकि आपके भरोसे हूँ मैं..*
*यही मेरी पहचान है।।*
*🍁ॐ शांति🍁*
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*🙏पांवों में यदि जान हो तो,*
*मंजिल हम से दूर नहीं,🌹*
*🙏आंखों में यदि पहचान हो तो,*
*इंसान हम से दुर नहीं,🌹*
*🙏दिल में यदि स्थान हो तो,*
*अपने हम से दुर नहीं,*
*🙏भावना में यदि जान हो तो,*
*भगवान हम से दूर नहीं, 🌹*
OM shanti
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
*अवरोध* का सामना कर उसे *ध्वस्त* करना ही जीवन में प्रगति का एकमात्र रास्ता है ... रास्ता बदल लेने से मंजिलें भी *बदल* जाती हैं ...
🌸 सुप्रभात ...
💐💐 आपका दिन शुभ हो ... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏
हमारा *जीवन* कई *विषयों* में बंटा होता है। जो मनुष्य जितने ज्यादा विषयों में अपना *संतुलन* बैठा लेता है, उसका जीवन उतना ही व्यापक और *सार्थक* हो जाता है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰
♥ मीठे बच्चे दो प्रकार की है गीता, एक इस समय, सारी पतित सृष्टि को, तथा सर्व पतित आत्माओं को, स्वयं गीता के भगवान, सुनाते हैं सच्ची गीता, नाम है उनका निराकार शिव परमपिता l 🇲🇰
💻उनको ही सर्व अधर्मों का विनाश और एक सत्य देवी देवता धर्म की स्थापना के लिए, ब्रह्मा के शरीर रूपी रथ का आधार लेना पड़ता l दूसरी है भक्ति मार्ग की श्रीमद्भगवद्गीता, जिस गीता को द्वापर युग के 63 जन्मों से, मनुष्य आत्मा आया है सुनता और सुनाता l 👆🏻
⏳लेकिन प्रैक्टिकल जीवन में, उस गीता ज्ञान को नहीं उतारता l परमात्मा पिता, सुनाते हैं जो सच्ची गीता l उससे आती है जीवन में, संपूर्ण पवित्रता l 🧨
🚟उसके आधार से ही मनुष्य आत्मा, 21 जन्मों के लिए, अभी आने वाले नए युग में, बनती है देवी देवता l गीता का प्राचीन राजयोग सिखाते हैं, स्वयं परमपिता l 🪔
🇲🇰जिनको ही सर्वशक्तिमान, मनुष्य सृष्टि रूपी वृक्ष का, चैतन्य बीज रूप कहां जाता l उनकी सिखाए गए राजयोग से ही, मनुष्य आत्मा अनेक जन्मों के पाप कर्मों को, भस्म कर सकता l 📿
🎛️जिस राजयोग से ही फिर वह, राजाओं का राजा बन जाता l जिस गीता में काम क्रोध को नर्क का द्वार कहा जाता, फिर भी मानव आत्मा उसे छोड़ नहीं पाता l 🏹
📽️उल्टा इन विकारों के कारण, दिन प्रतिदिन और पतित बन जाता l यह सारा संसार, नर्क बन जाता l तभी धरती पर आते हैं, पतित पावन परमात्मा पिता l ना तो श्री कृष्ण भगवान है, ना श्री कृष्ण गीता ज्ञान देता l🛎️
⌚अगर यह सत्य सभी को मालूम होता, तो अनेक धर्मों का निर्माण नहीं होता l ना आनेक धर्मों का, अलग-अलग भगवान होता l⚖️
🖲️ना यह संसार आज, नर्क बन जाता l सभी को यह ज्ञात होता, हम सभी का एक ही है, ऊंचे ते ऊंचा प्रिय परमात्मा पिता l 🇲🇰
👨🏻🦲अभी श्री कृष्ण के अंतिम जन्म के अंतिम शरीर में, इस अंतिम समय में, परमात्मा पिता, सुना रहे हैं सच्ची गीता l जिनको ही भगवान बाप ने, इस समय नाम दिया है, प्रजापिता ब्रह्मा l वही आत्मा, कल आने वाले सतयुग में, श्री कृष्ण बनता l 🎗️
💎उनके साथ परमात्मा पिता के द्वारा, गीता ज्ञान सुनने वाले हम सभी बनते हैं, पावन देवी देवता l हमारा यह प्रिय भारत, सारे विश्व का मालिक, स्वर्ग बन जाता l 🤗
👆🏻जिस स्वर्ग में हम देवी देवताओं का, 21 जन्मो तक राज्य चलता l बाकी सब पतित आत्माओं को, मुक्तिधाम में विश्राम करना होता l🗾
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
अनमोल वचन :
यही सच है,आखिरी समय हमारे साथ कर्मो की दौलत ही जाएगी,हम चाहे कितनी बेईमानी से पैसा,हीरे,सोना, चांदी इकट्ठा कर लें, सब यही रह जाएगा..इसीलिए यह जो जीवन हमें प्रभु ने उपहार दिया है, उसमें अच्छे कर्म करें,लोगों की भलाई के काम कीजिए बिना किसी मतलब के और अर्जित कीजिए अच्छे कर्मो की अनमोल दौलत..जो हमारे हमेशा काम आयेगी और साथ जाएगी !!
🙏ओम् शान्ति🙏
♻️आपका दिन शुभ हो ♻️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
Previous article
Next article