छत्तीसगढ़- अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने केंद्र के समान मांगा महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा पत्र… - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

छत्तीसगढ़- अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने केंद्र के समान मांगा महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा पत्र…

 छत्तीसगढ़- अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने केंद्र के समान मांगा महंगाई भत्ता, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा पत्र…



गरियाबंद 

 मंहगाई भत्ता केन्द्र के समान और सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभत्ता दिए जाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की ओर से राज्य शासन के नाम कलेक्टर ज्ञापन सौंपा गया .



छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय और ब्लॉक मुख्यायल मैनपुर , गरियाबंद , राजिम , देवभोग , छुरा एसडीएम कार्यालय में जिला संयोजक एवं ब्लॉक संयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया . जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि 14 सूत्रीय मांग पत्र के मुद्दों को निराकरण के लिए प्रमुख सचिव स्तरीय कमेटी को गठन 17 सितंबर 2021 को किया गया था . कमेटी की ओर से आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से कर्मचारी - अधिकारियों में काफी रोष है .


ज्ञापन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 14 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता 01 जुलाई 2019 से 30 जून 2021 तक कुल 2 वर्ष का 5 प्रतिशत दस पर महगाई भत्ता के बकाया एरियर्स का भुगतान , सातवें वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता स्वीकृति , सातवें वेतनमान का बकाया एरियर्स के भुगतान को देय तिथि अनुसार नहीं कर प्रदेश के कर्मचारियों - अधिकारियों - पेंशनरों के सेवाशर्त संबंधी मौलिक अधिकार आदि को प्रमुखता से शासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया है .


प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री ने 4 सितंबर 2021 को हुए बैठक में चर्चा उपरांत निर्णय लेने का आश्वासन दिया था , लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर फेडरेशन आंदोलन करने को मजबूर है . इस कड़ी में 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली निकाल कर शासन को मांगों को पूर्ण किये जाने के संबंध में कलेक्टर जिला गरियाबंद एवं अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार के माध्यम से ब्लॉक एवं जिला स्तर में ज्ञापन सौपा गया है . I ' इस अवसर पर सह सयोजक मिश्री लाल तारक , जिला सचिव संतोष साहू , डीके पठौती ब्लॉक संयोजक छुरा , मनोज खरे , ब्लॉक संयोजक गरियाबंद , यशवंत कुमार साहू ब्लॉक संयोजक फिंगेश्वर , ज़िला सदस्य डीएमसी श्याम चंद्रकर बहादुर लाल कश्यप , ब्लॉक संयोजक देवभोग , अयोध्या राम टांडया , ब्लॉक संयोजक मैनपुर मोतीलाल साहू , सोहन सेन , चन्द्रभूषण पटेल , रीना ध्रुवे , गिरीराज वर्मा , गोपाल गिरी गोस्वामी , कन्हैया साहू , भगवान सिंह चन्द्राकर , जावेद खान बसंत त्रिवेदी प्रदेश सचिव तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ  सहित फेडरेशन से संबद्ध पदाधिकारी उपस्थित थे .

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads